Raipur Sudden Rainfall | Image Source | IBC24
रायपुर: Raipur Sudden Rainfall: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। शनिवार सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा डाल रखा था और कुछ ही देर में तेज बारिश शुरू हो गई। इस अचानक हुई बारिश ने शहर की व्यवस्था की पोल खोल दी है। कुछ घंटों की बारिश ने रायपुर की कई कॉलोनियों और मुख्य सड़कों को पानी से लबालब कर दिया।
Read More : Corona Case in Raipur : छत्तीसगढ़ में कोरोना की एंट्री, रायपुर में 41 साल का शख्स मिला पॉजिटिव, मचा हड़कंप
Raipur Sudden Rainfall: सिविल लाइन, मोतीबाग, प्रोफेसर कॉलोनी, तुलसी नगर, शीतला कॉलोनी, कैलाशपुर और सड्डू जैसे इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह पानी भर जाने के कारण सड़कें नजर नहीं आ रही हैं जिससे वाहन चालकों को दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।
Read More : Jharkhand News: घर में मिली एक ही परिवार के चार सदस्यों की लाश, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Raipur Sudden Rainfall: स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या हर साल बरसात के पहले ही झलकने लगती है, लेकिन नगर निगम समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि नालियों की समय पर सफाई नहीं होने से यह स्थिति उत्पन्न होती है। बरसात के पानी के साथ नालियों का गंदा पानी भी सड़कों पर बह रहा है जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ सकते हैं। छोटी गाड़ियों में पानी घुसने की शिकायतें भी सामने आई हैं। लोग अपनी गाड़ियों को धक्का लगाकर जलभराव से बाहर निकालते नजर आए। कई इलाकों में बच्चों और बुजुर्गों को पैदल चलने में भी काफी परेशानी हुई।
Read More : Bhilai WhatsApp Fraud Case: वाट्सएप पर हुई दोस्ती… फिर इस काम के नाम पर लगाया करोड़ों का चूना, जानिए कैसे
Raipur Sudden Rainfall: शहरवासियों का कहना है कि जब कुछ घंटों की बारिश में यह हाल है तो आने वाले मानसून में स्थिति और भी भयावह हो सकती है। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि बारिश का मौसम शुरू होने से पहले ही नालियों की सफाई, जल निकासी की व्यवस्था और सड़कों की मरम्मत जैसे जरूरी कदम उठाए,ताकि लोगों को हर साल इस तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।