Raipur Water Supply: राजधानी रायपुर में जल संकट! इस दिन शाम को नलों से नहीं आएगा पानी, जानें कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित

Raipur Water Supply: राजधानी रायपुर में जल संकट! इस दिन शाम को नलों से नहीं आएगा पानी, जानें कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित Raipur News

  •  
  • Publish Date - October 15, 2025 / 01:55 PM IST,
    Updated On - October 15, 2025 / 01:55 PM IST

Raipur Water Supply/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 16 अक्टूबर को रायपुर में नहीं आएगा पानी,
  • 42 टंकियों की आपूर्ति रहेगी बंद फिल्टर प्लांट ठप,
  • 17 अक्टूबर की सुबह खुलेगा नल,

रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ कि राजधानी रायपुर के कई हिस्सों में 16 अक्टूबर की शाम को पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली कंपनी द्वारा जरूरी मेंटेनेंस कार्य के चलते 6 घंटे का शटडाउन लिया जा रहा है जिसकी वजह से नगर निगम के जल फिल्टर प्लांट बंद रहेंगे और शहर की 42 पानी टंकियां नहीं भर सकेंगी। Raipur Water Supply

Raipur Water Supply:  नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार पानी की सप्लाई बाधित होने से गुढियारी, तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, कुशालपुर, भाठागांव, कचना, रामनगर, अवंति विहार, मोवा, सड्डू सहित कई इलाकों के निवासियों को शाम के समय जल संकट का सामना करना पड़ेगा। बिजली कंपनी द्वारा 33 केवी लाइन की मरम्मत के लिए यह शटडाउन लिया जा रहा है जिसके चलते 80 एमएलडी, 150 एमएलडी और नया 80 एमएलडी फिल्टर प्लांट काम नहीं करेंगे। परिणामस्वरूप इनसे जुड़ी सभी टंकियों में पानी नहीं भरा जा सकेगा।

Raipur News: नगर निगम ने बताया कि 16 अक्टूबर की सुबह एक बार पानी की आपूर्ति की जाएगी इसके बाद प्लांट बंद रहेगा। अगली जल आपूर्ति 17 अक्टूबर की सुबह निर्धारित समय पर शुरू की जाएगी। Raipur Water Supply

यह भी पढ़ें

रायपुर में पानी कब नहीं आएगा?

"रायपुर पानी की कटौती" 16 अक्टूबर की शाम को होगी। सुबह एक बार पानी मिलेगा, फिर अगली सप्लाई 17 अक्टूबर की सुबह होगी।

रायपुर में पानी की सप्लाई क्यों बंद रहेगी?

"रायपुर पानी सप्लाई बंद" इसलिए रहेगी क्योंकि 33 केवी लाइन की मरम्मत के लिए बिजली कंपनी 6 घंटे का शटडाउन ले रही है जिससे जल प्लांट बंद रहेंगे।

रायपुर के किन-किन क्षेत्रों में पानी नहीं आएगा?

"रायपुर जल संकट इलाके" जैसे गुढियारी, तेलीबांधा, शंकर नगर, कुशालपुर, भाठागांव, कचना, रामनगर, मोवा आदि प्रभावित होंगे।