Raipur Water Supply/Image Source: IBC24
रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ कि राजधानी रायपुर के कई हिस्सों में 16 अक्टूबर की शाम को पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली कंपनी द्वारा जरूरी मेंटेनेंस कार्य के चलते 6 घंटे का शटडाउन लिया जा रहा है जिसकी वजह से नगर निगम के जल फिल्टर प्लांट बंद रहेंगे और शहर की 42 पानी टंकियां नहीं भर सकेंगी। Raipur Water Supply
Raipur Water Supply: नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार पानी की सप्लाई बाधित होने से गुढियारी, तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, कुशालपुर, भाठागांव, कचना, रामनगर, अवंति विहार, मोवा, सड्डू सहित कई इलाकों के निवासियों को शाम के समय जल संकट का सामना करना पड़ेगा। बिजली कंपनी द्वारा 33 केवी लाइन की मरम्मत के लिए यह शटडाउन लिया जा रहा है जिसके चलते 80 एमएलडी, 150 एमएलडी और नया 80 एमएलडी फिल्टर प्लांट काम नहीं करेंगे। परिणामस्वरूप इनसे जुड़ी सभी टंकियों में पानी नहीं भरा जा सकेगा।
Raipur News: नगर निगम ने बताया कि 16 अक्टूबर की सुबह एक बार पानी की आपूर्ति की जाएगी इसके बाद प्लांट बंद रहेगा। अगली जल आपूर्ति 17 अक्टूबर की सुबह निर्धारित समय पर शुरू की जाएगी। Raipur Water Supply