Ramrajya Diwas: राम भक्तों ने उठाई 22 जनवरी को रामराज्य दिवस घोषित करने की मांग, कैट के उपाध्यक्ष अमर परवानी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

Ramrajya Diwas: राम भक्तों ने उठाई 22 जनवरी को रामराज्य दिवस घोषित करने की मांग, कैट के उपाध्यक्ष अमर परवानी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

  • Reported By: Rajesh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - December 29, 2023 / 06:17 PM IST,
    Updated On - December 29, 2023 / 06:17 PM IST

रायपुर।Ramrajya Diwas: 22 जनवरी को होने वाले राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में जश्न का माहौल है। इस बीच अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को रामराज्य दिवस के रूप में घोषित करने की मांग उठ रही है। इस संबंध में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर परवानी और अन्य पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी ने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश के लोगों में गजब का उत्साह है। इस दिन को ऐतिहासिक दिन के रूप में जन्मों जन्म तक याद किया जाएगा। यही वजह है कि हमने इसे रामराज्य दिवस के रूप में घोषित करने की मांग की है।

Read More: Janjgir Crime News: ऑटो ड्राइवर का हैरान कर देने वाला मामला, दूसरे युवक का कत्ल कर खुद रची हत्या की साजिश, ऐसे हुआ खुलासा

Ramrajya Diwas: इधर इसको लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत भी शुरू हो चुकी है। इस पर भारतीय जनता पार्टी के मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि राम के ननिहाल से ज्यादा से ज्यादा लोग राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे इसलिए सभी को आमंत्रित किया जा रहा है राम के अस्तित्व को न मानने वालों को भी इसमें आमंत्रित किया जा रहा है। इसमें कैसी राजनीति ?

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp