CG Vidhan Sabha Chunav 2023
Five scams of CM Bhupesh : रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज शुक्रवार को प्रदेश की तीन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। इसके अलावा भाजपा नेताओं के साथ चुनाव रणनीति को लेकर चर्चा भी करेंगे। जानकारी के मुताबिक रविशंकर प्रसाद धरसींवा, आरंग और अभनपुर विधानसभा क्षेत्रों का आज दौरा है। इस बीच सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पीसी में सांसद रविशंकर ने कांग्रेस पर निशाना साधा साथ ही सीएम भूपेश बघेल पर कई आरोप लगाए।
सांसद रविशंकर ने सीएम भूपेश बघेल को शरीर के पंच तत्वों की तरह उनके पांचों घोटालों को बताया। सांसद ने कांग्रेसियों को कॉमन वेल्थ घोटाला, आदर्श घोटाला, कोयला घोटाला, टू जी (टेलीकॉम) घोटाला और आकाश घोटाला यानी हेलीकॉप्टर घोटाला, सोलर घोटाला की याद दिलाई।
Five scams of CM Bhupesh : सांसद रविशंकर ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि सवाल किया कि PM आवास से क्यों चिढ़ है। ये कह रहे हैं कि हम राम के भक्त है जब सनातन का अपमान किया गया तो बघेल जी आप क्यों चुप थे? PSC घोटाला का जिक्र करते हुए कहा आप नवजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहें है। जातिगत जनगणना कांग्रेस के अंदर भी लागू होगी की नहीं? नीतीश कुमार ने राहुल गांधी को जातिगत जनगणना की पुड़िया दे दी है। भाजपा ने ईमानदारी पिछड़ों दलितों हर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया हमे गर्व है।