Robbery in Raipur: घर पहुंचने से पहले ही मौत के मुंह में पहुंचा कारोबारी! नकाबपोश बदमाश ने पत्थर से सिर फोड़ा, 4.40 लाख कैश, गाड़ी और मोबाइल लूट कर फरार
घर पहुंचने से पहले ही मौत के मुंह में पहुंचा कारोबारी...Robbery in Raipur: Businessman on the verge of death before reaching home! Masked
Robbery in Raipur | Image Source | IBC24
- समता कॉलोनी में कारोबारी से 4.40 लाख की लूट,
- पत्थर से हमला कर बेहोश किया,
- एक्टिवा और मोबाइल भी ले गए लुटेरे,
रायपुर: Robbery in Raipur: राजधानी के पॉश इलाके समता कॉलोनी में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर और कारोबारी महावीर शर्मा को अज्ञात बदमाशों ने घर के पास ही निशाना बनाया और 4 लाख 40 हजार रुपये नगद, एक्टिवा और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।
Robbery in Raipur: महावीर शर्मा जो कि एमजी रोड स्थित अपने ऑफिस से कैश कलेक्शन कर लौट रहे थे, रात करीब 11 बजे के आसपास अपने घर के पास टर्निंग पॉइंट पर पहुंचे ही थे कि तीन अज्ञात लुटेरों ने उन पर हमला कर दिया। लुटेरों ने उन्हें एक्टिवा से गिरा दिया और कैश बैग छीनने की कोशिश की। कारोबारी ने साहस दिखाते हुए बदमाशों से भिड़ने की कोशिश की लेकिन तभी एक हमलावर ने पास ही पड़े पत्थर से उनके सिर पर वार कर दिया।
Robbery in Raipur: इस हमले में महावीर शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, उनके सिर में गंभीर चोट आई और दांत भी टूट गया। वे मौके पर ही बेहोश हो गए। इस बीच लुटेरे कैश से भरा बैग एक्टिवा और मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना के वक्त आसपास कुछ लोग मौजूद थे जिन्होंने घायल कारोबारी को तुरंत पास के निजी अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर आजाद चौक थाना पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने हुलिए के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक तीनों आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं।
Robbery in Raipur: पीड़ित कारोबारी ने संवाददाता तहसीन जैदी से खास बातचीत में बताया कि लुटेरे पूरी तैयारी के साथ आए थे और वारदात को अंजाम देकर कुछ ही मिनटों में फरार हो गए। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Facebook



