Publish Date - May 1, 2025 / 08:33 AM IST,
Updated On - May 1, 2025 / 11:33 AM IST
Dulha Dulhan Car Fire News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
खरगोन: दूल्हा-दुल्हन की कार में लगी आग,
दूल्हा-दुल्हन सहित 7 लोगों ने कूदकर बचाई जान,
टायर फटने के बाद कार में आग लगने की आशंका,
This browser does not support the video element.
खरगोन: Dulha Dulhan Car Fire News: जिले के जैतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ौदा हाईवे पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। शादी के बाद लौट रही दूल्हा-दुल्हन की कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार सभी 7 लोगों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई।
Dulha Dulhan Car Fire News: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में आग लगने से पहले जोरदार धमाके की आवाज़ आई, जिससे टायर फटने की आशंका जताई जा रही है। धमाके के तुरंत बाद वाहन से धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में आग की लपटों ने पूरी कार को घेर लिया।
Dulha Dulhan Car Fire News: कार में दूल्हा-दुल्हन के अलावा परिजन और रिश्तेदार सवार थे, जो शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।