Reported By: Sandeep Shukla
,Rover Ranger Jamboree Camp/Image Source: AI Generated
रायपुर : बालोद में आयोजित होने वाले Rover Ranger Jamboree Camp को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल EOW पहुंचकर मामले की शिकायत करने पहुंचा। इस प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मेयर प्रमोद दुबे, एजाज ढेबर, सुबोध हरितवाल, शहर जिला अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन, अजीत कुकरेजा, कन्हैया अग्रवाल सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि Rover Ranger Jamboree Camp के आयोजन के लिए करोड़ों रुपये के डोम, टेंट और स्टेडियम के काम बिना टेंडर कराए किए गए। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि रोवर–रेंजर जंबूरी के टेंडर में भ्रष्टाचार की आशंका है और इस मामले की जांच की मांग की। जानकारी के अनुसार भारतीय स्काउट एवं गाइड के इस जंबूरी आयोजन की तिथि की जानकारी राज्य परिषद ने 18 नवंबर को शिक्षा विभाग को दे दी थी, और अवर सचिव को भी पत्र भेजा गया था। इसके बावजूद शिक्षा विभाग ने समय पर टेंडर नहीं किया।
मौके पर IBC 24 की टीम भी मौजूद है, लेकिन टेंडर को लेकर अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी। कांग्रेस ने EOW में शिकायत दर्ज कर मामले की गंभीर जांच की मांग की है। यह राष्ट्रीय स्तर का आयोजन बालोद में 11 से 13 जनवरी तक होगा और इसमें देशभर से लगभग 12,000 रोवर और रेंजर भाग लेंगे।