Raipur VIP Road Accident: तेज रफ्तार का कहर.. रशियन युवती ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को मारी जोरदार टक्कर, जमकर मचा बवाल, देखें वीडियो

Raipur VIP Road Accident: तेज रफ्तार का कहर.. रशियन युवती ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को मारी जोरदार टक्कर, जमकर मचा बवाल, देखें वीडियो

Raipur VIP Road Accident: तेज रफ्तार का कहर.. रशियन युवती ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को मारी जोरदार टक्कर, जमकर मचा बवाल, देखें वीडियो

Raipur VIP Road Accident। Photo Credit: IBC24


Reported By: Tehseen Zaidi,
Modified Date: February 6, 2025 / 01:29 pm IST
Published Date: February 6, 2025 6:47 am IST

Raipur VIP Road Accident:  रायपुर। राजधानी रायपुर के VIP रोड पर आधी रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार टाटा इंडिगो कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Read More: Nurse Suspended for using ‘Feviquick’: घाव पर टांके की जगह नर्स ने ​लगाया फेविक्विक, सरकारी अस्पताल की नर्स सस्पेंड 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इंडिगो कार में एक युवक और एक रशियन युवती सवार थे जो बहुत ज्यादा शराब पीए हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, हादसे के समय रशियन युवती कार चला रही थी और युवक युवती की गोद में बैठा था। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही रशियन युवती ने सड़क पर ही जमकर हंगामा मचाया और  मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से भी झुमाझटकी की, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इतना ही नहीं नशे में धुत रशियन युवती ने थाने पहुंचकर भी जमकर हंगामा मचाया।

Read More: chardham yatra registration 2025: चारधाम यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं का ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी होगा पंजीकरण..जानें पूरी खबर 

कार के सामने लोक अभियोजक और सरकारी वकील लिखा हुआ है। वहीं, कार में मिले विजिटिंग कार्ड के आधार पर भावेश आचार्य आरोपी युवक का नाम सामने आया है। हादसे में एक्टिवा सवार तीनों युवक नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा घायल हुए है, जिन्हें मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों के स्वजनों के मुताबिक, तीनों युवक एक शादी हॉल से फोटोग्राफी का काम खत्म करके घर जा रहे थे, तभी सामने से आई तेज रफ्तार इंडिगो कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना भयानक था कि, एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए।

 ⁠

Read More: Raipur Rape Case Punishment: शादी का झांसा देने वाले शोएब को 10 की बामुशक्कत कैद.. गुढ़ियारी में दिया था रेप की वारदात को अंजाम

फिलहाल हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण इस मामले पर तेलीबांधा थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। हालांकि, पुलिस ने आरोपी रशियन युवती और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।

No products found.

Last update on 2025-12-03 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


लेखक के बारे में