CG School News: छत्तीसगढ़ के निजी स्कूलों को पाठ्यपुस्तक वितरण करने का शेड्यूल जारी, देखें तारीख, जिला और संभागवार पूरी सूची

Schedule for distribution of textbooks: 1 जुलाई से 10 जुलाई के बीच निजी स्कूलों को पाठ्य पुस्तक का वितरण होगा। पाठ्य पुस्तक निगम के संभाग मुख्यालय से पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। वहीं निजी स्कूल पुस्तक स्कैन कर निशुल्क ले जा सकेंगे।

CG School News: छत्तीसगढ़ के निजी स्कूलों को पाठ्यपुस्तक वितरण करने का शेड्यूल जारी, देखें तारीख, जिला और संभागवार पूरी सूची
Modified Date: June 29, 2025 / 04:42 pm IST
Published Date: June 29, 2025 4:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रदेश भर में 8200 से ज्यादा निजी स्कूल सीजी बोर्ड से संबद्ध
  • निजी स्कूल पुस्तक स्कैन कर निशुल्क ले जा सकेंगे
  • 1 जुलाई से 10 जुलाई के बीच निजी स्कूलों को पाठ्य पुस्तक का वितरण

रायपुर: Schedule for distribution of textbooks, छत्तीसगढ़ के निजी स्कूलों को मुफ्त पाठ्यपुस्तक वितरण करने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।पाठ्यपुस्तक निगम ने विकास प्रखंड वार सूची जारी की है। 1 जुलाई से 10 जुलाई के बीच निजी स्कूलों को पाठ्य पुस्तक का वितरण होगा। पाठ्य पुस्तक निगम के संभाग मुख्यालय से पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। वहीं निजी स्कूल पुस्तक स्कैन कर निशुल्क ले जा सकेंगे। प्रदेश भर में 8200 से ज्यादा निजी स्कूल सीजी बोर्ड से संबद्ध हैं। इन स्कूलों को सरकार निशुल्क पुस्तक देती है।

CG School News, बता दें कि नया शिक्षा सत्र की शुरुआत होते ही प्रदेश के तमाम सरकारी स्कूलों में बच्चों की परेशानी खत्म नहीं हो रही है। प्राथमिक और माध्यमिक शाला में अभी तक स्कूली छात्रों को सरकारी पुस्तकों का वितरण नहीं हो सका है। बारकोड स्कैनिंग के चलते यह परेशानी सामने आ रही है, क्योंकि ज्यादातर बुक्स में बारकोड स्कैनिंग हो ही नहीं रहा है। इससे न सिर्फ छात्र परेशान हैं बल्कि शिक्षक भी परेशान दिख रहे हैं।

Schedule for distribution of textbooks , सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को सरकारी सप्लाई की बुक्स वितरित की जाती है लेकिन इस साल बारकोड स्कैनिंग के चलते इसमें परेशानी सामने आ रही है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी नए नियम के तहत पुस्तकों का बारकोड स्कैनिंग करके ही उन्हें बच्चों को वितरण किया जाना है, लेकिन ज्यादातर पुस्तक का बारकोड स्कैनिंग हो ही नहीं रहा है। पूरे जिले के सरकारी स्कूलों में यह समस्या बनी हुई है।

 ⁠

देखें तारीख, जिला और संभागवार पूरी सूची

read more:  NTPC Green Energy Share Price: शाजापुर सोलर प्रोजेक्ट की यूनिट-2 फुल ऑन, सोमवार को शेयर में आएगा तूफान?…

read more:  CG Road Accdent: फिर खून से लाल हुई छत्तीसगढ़ की ये सड़क, दो बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, एक घायल


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com