Statement of Deputy CM T S Singh Deo on PM Modi
Statement of Deputy CM TS Singh Deo on PM Modi: रायपुर। मानसून सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में हुई शर्मनाक घटना पर बयान दिया। पीएम मोदी के दिए बयान में PM ने छत्तीसगढ़ का नाम लिया जिसके बाद से छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई। इस मामले पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि PM पहली बार मणिपुर मामले में सामने आए। PM ने छत्तीसगढ़ का नाम क्यों लिया? समझ से परे है। मणिपुर जैसी घटना छत्तीसगढ़ में कभी नहीं हुई।
PM मोदी के बयान पर डिप्टी सीएम TS सिंहदेव का ट्वीट भी सामने आया है, जिसमें सीएम ने कहा कि UP को 80 दिन और इतना वक्त लगा PM को ‘मणिपुर’ बोलने में, गुस्सा आने में.. जब बोले भी तो ऐसा मानो, देश को नहीं, चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हों। PM क्योंकि आपने मणिपुर के साथ छत्तीसगढ़ का नाम लिया। हमारे प्रदेश में कानून व्यवस्था बरकरार है, सुरक्षित शासन में है।
वहीं गृहमंत्री ने आगे कहा कि NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक छग में महिलाओं के खिलाफ अपराधिक मामले 62% कम हुए हैं। जब मणिपुर की ओर आखिरकार आपका ध्यान गया है। कृपया वहां फैली हिंसा और नफरत मिटाएं। मणिपुर के भाइयों-बहनों को शांति की ज़रूरत है।
80 दिन – इतना वक्त लगा प्रधानमंत्री को 'मणिपुर' बोलने में, गुस्सा आने में!
और, आज जब बोले भी तो ऐसा मानो, देश को नहीं, चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हों।
प्रधानमंत्री जी, क्योंकि आपने मणिपुर के साथ छत्तीसगढ़ का नाम लिया, तो आपको बता दें कि हमारे प्रदेश में कानून व्यवस्था बरकरार…
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) July 20, 2023
Read more: आज से बदल जाएगा इन राशि वालों का भाग्य, चमक जाएगी सोई हुई किस्मत, होगी पैसों की बरसात…
Statement of Deputy CM TS Singh Deo on PM Modi : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मणिपुर की घटना से मेरे हृदय में पीड़ा और क्रोध है। सभ्य समाज में इसकी जगह नहीं है। इस घटना से 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है। देश की बेइज्जती हो रही है। गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा। मैं सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि कानून-व्यवस्था सख्त रखें। खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त से सख्त कदम उठाएं। चाहे राजस्थान की कोई घटना हो या छत्तीसगढ़ की, मणिपुर की या देश के किसी भी कोने की, राजनीति से ऊपर उठें।