T S Singh Deo Deputy CM Chhattisgarh: मुख्यमंत्री बनते-बनते रह गए थे टीएस सिंहदेव, अब मिली डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी, जानें फैसले के पीछे का गणित..
T S Singh Deo Deputy CM Chhattisgarh
रायपुर : टीएस सिंहदेव कभी मुख्यमंत्री के दावेदार थे लेकिन इसके बाद कांग्रेस फार्मूले पर तैयार हुई कि पार्टी पहले ढाई साल भूपेश बघेल के अगुवाई में काम करेगी जिसके बाद टीएस सिंहदेव को पद सौंप दिया जाएगा। (T S Singh Deo Deputy CM Chhattisgarh) हालाँकि ऐसा हो नहीं सका। वही अब कांग्रेस ने टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाकर यह सन्देश दिया है कि पार्टी के भीतर सबकुछ सही है और किसी भी नेता में नाराजगी नहीं है। (T S Singh Deo Deputy CM Chhattisgarh)

Facebook



