Reported By: Rajesh Raj
,रायपुर: CG News, अधिकारी कर्मचारी फाउंडेशन ने 11 सूत्रीय मांग को लेकर बीते 3 दिनों से कलम बंद कर आंदोलन कर रहे हैं। हड़ताल के अंतिम दिन रैली निकालकर SDM को ज्ञापन सौंपते हुए सरकार से मोदी के गारंटी लागू करने की मांग किया। अधिकारी कर्मचारी फाउंडेशन बैनर तले सभी 125 मान्यता एवं गैर मान्यता संगठन तथा विभाग के अधिकारी कर्मचारी लगातार तीन दिनों से हड़ताल कर रहे हैं।
इस बीच शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा गया है। प्रदर्शनकारी धरना स्थल से रैली निकलकर SDM कार्यालय पहुंचे। आंदोलनकारियों ने सरकार से अपनी जायज मांग पूरा करने की बात कही, जल्द मांग पूरा नहीं होने पर आगे राजधानी रायपुर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
CG News,कर्मचारियों का कहना है कि अगर इसके बाद भी उनकी पेंडिंग मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. केंद्र के समान डीए, एरियर्स, पिंगुआ कमिटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने और मोदी गारंटी को पूरा करने समेत 11 सूत्रीय मांग है.
आंदोलन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि सरकार बने दो वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि मोदी की गारंटी के तहत रुका हुआ महंगाई भत्ता एरियर्स के रूप में नहीं दिया गया है। इसके अलावा केंद्र के समान देय तिथि से डीए देने, चार स्तरीय वेतनमान लागू करने और कैशलेस चिकित्सा सुविधा जैसे प्रमुख वादे अब तक अधूरे हैं।