CG Board Exam time table: छत्तीसगढ़ में इस दिन जारी होगी बोर्ड परीक्षाओं की समय सारिणी, माशिमं सचिव ने दी बड़ी जानकारी

timetable of board examinations in Chhattisgarh :

  •  
  • Publish Date - December 19, 2023 / 06:00 PM IST,
    Updated On - December 19, 2023 / 06:04 PM IST

time table of board examinations in Chhattisgarh

time table of board examinations in Chhattisgarh: रायपुर। बोर्ड परीक्षाओं की समय सारिणी जल्द ही जारी होगी। इसे लेकर माशिमं ने तैयारियां पूरी कर ली है। टाइम टेबल को लेकर माशिमं सचिव वी के गोयल ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह से आयोजित किए जाएंगे।

लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बार परिक्षाएं जल्दी आयोजित किए जाने पर विचार हो रहा है। हालांकि विभाग के अधिकारियों के बीच ये चर्चा है कि स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव की नियुक्ति के बाद ही समय सारिणी जारी की जाएगी।

read more: Mohammad Akbar challenged BJP: ‘प्रदेश में रोहिंग्या मुसलमान है तो सामने लाए BJP सरकार…’ कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने दी खुली चुनौती