रायपुर में दूल्हा-दुल्हन के डबल मर्डर का पूरा सच आया सामने, मृतक की बहन ने खोला बंद कमरे का राज

raipur double murder case: मृतक की बहन ने कहा कि उसने चीखें सुनी थी और खिड़की से झांकने पर देखा कि दुल्हन कहकशां बिस्तर पर मृत पड़ी थी और असलम अपने आप को चाकू मार रहा था। मृतक की बहन ने यह खुलासा IBC 24 पर किया है।

रायपुर में दूल्हा-दुल्हन के डबल मर्डर का पूरा सच आया सामने, मृतक की बहन ने खोला बंद कमरे का राज
Modified Date: February 23, 2023 / 10:49 pm IST
Published Date: February 23, 2023 10:39 pm IST

raipur double murder case

रायपुर। राजधानी रायपुर के दोहरे हत्याकांड में बड़ा खुलासा हो गया है, यह खुलासा खुद मृतक असलम की बहन ने किया है। मृतक की बहन ने कहा कि उसने चीखें सुनी थी और खिड़की से झांकने पर देखा कि दुल्हन कहकशां बिस्तर पर मृत पड़ी थी और असलम अपने आप को चाकू मार रहा था। मृतक की बहन ने यह खुलासा IBC 24 पर किया है।

ये भी पढ़ें:  कर्मचारी संघ ने वेतन काटने पर श्रम मंत्री से की विप्रो के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बृजनगर इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड के इस सनसनीखेज मामले में पीएम रिपोर्ट में दोनों मृतक असलम और कहकशां बानों के शरीर पर 72 चाकू के घाव होने का खुलासा हुआ है। एक्सपर्ट रिटायर्ड डीएसपी अनिल कुमार पाठक ने सही माना है, प्रोफेशनल और अन प्रोफेशनल व्यक्ति के संघर्ष के दौरान
एक ही चाकू से एक दूसरे को घाव मार सकते हैं। परिस्थितिगत साक्ष्यों के आधार पर वारदात में रिटायर्ड डीएसपी ने किसी तीसरे के शामिल होने से इंकार किया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें:  स्वच्छ ऊर्जा आधारित आजीविका उपकरणों के लिए 50 अरब डॉलर का बाजार मौजूद: रिपोर्ट

इसके पहले यह कहा जा रहा था कि दोनों ने एक दूसरे को चाकू मारकर हत्या की है। पुलिस को शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुई है। पुलिस जांच के बाद दोनों के खिलाफ हत्या का मामला पुलिस दर्ज करेगी। मंगलवार को बंद कमरे में नवविवाहित जोड़े की रक्तरंजित लाशें मिली थी। यह टिकरापारा थाना इलाके का मामला है।

दोनों का निकाह बीते 19 फरवरी को हुआ था, जिसके बाद 21 फरवरी को रिसेप्शन पार्टी के लिए दोनों कमरे में तैयार होने के लिए गए थे। जहां पर दोनों के लहूलुहान शव मिले थे।

ये भी पढ़ें: Four More Shots Please की इस एक्ट्रेस ने रचाई शादी, लाल रंग के जोड़े में लगी बला की खूबसूरत

बता दें कि अंदर से बंद कमरे में सिर्फ एक चाकू मिला था और यह कहा जा रहा था कि दोनों ने एक दूसरे को चाकुओं से गोद कर हत्या की थी, जिसके बाद यह सवाल उठ रहे थे कि एक ही चाकू से दोनों एक दूसरे को कैसे मार सकते हैं वह भी जब प्रत्येक के शरीर पर 30 से 40 घाव हुए हों?


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com