Three students drowned in Khuteri Dam
Three students drowned in Khuteri Dam: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खुटेरी डेम में तीन छात्रों के डूबने का मामला सामने आया है। इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है, कि डेम में डूबने से दो छात्रओं की मौत हो गई है। दोनों छात्रों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं, एक छात्र की तलाश अब भी जारी है।
बताया जा रहा है, कि घटनास्थल के पास प्री वेडिंग शूट चल रहा था। जब छात्र डूब रहे थे तो वहां मौजूद लोगों ने पहले सोचा कि मस्ती करते हुए नहा रहे है। लेकिन, जब देखा तीन से एक रह गया है तब उनको लड़को के डूबने का अहसास हुआ और तब जाकर डायल 112 को सूचना दी।
फिलहाल रात हो जाने के कारण रेस्क्यू बंद कर दिया गया है। सुबह होते ही दुबारा रेस्क्यू शुरू करके तीसरे छात्र की तलाश री जाएगी। वहीं, यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना इलाके का बताया जा रहा है। यहं देखें घटना का लाइव वीडियो…