CLOSED

Today Live News and Updates 10th June 2025: PM मोदी आज विदेश यात्रा से लौटे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से करेंगे मुलाकात, डिनर पर होगी चर्चा

Today Live News and Updates 10th June 2025: PM मोदी आज विदेश यात्रा से लौटे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से करेंगे मुलाकात, डिनर पर होगी चर्चा

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2025 / 10:06 PM IST
,
Published Date: June 10, 2025 8:43 am IST

Today Live News and Updates 10th June 2025: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम अपने आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे। यह प्रतिनिधिमंडल हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत विभिन्न देशों की यात्रा कर भारत का संदेश लेकर गया था। जानकारी के अनुसार बैठक शाम 7:30 बजे आयोजित होगी जिसमें प्रधानमंत्री प्रतिनिधियों के अनुभवों और विदेशों में मिली प्रतिक्रियाओं को जानेंगे। बैठक के दौरान सांसद न केवल विदेश दौरों से जुड़े अपने अनुभव साझा करेंगे बल्कि यह भी बताएंगे कि भारत की छवि को लेकर वैश्विक मंचों पर कैसी प्रतिक्रिया मिली। प्रधानमंत्री इन इनपुट्स के आधार पर आगे की रणनीति तय कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी सभी प्रतिनिधियों के लिए डिनर की विशेष मेजबानी भी करेंगे जिसमें सभी दलों के सांसद शामिल होंगे।

The liveblog has ended.