CLOSED

Today Live News and Updates 27th June 2025: पुरी में आज रुकी रथ यात्रा, बलभद्र-सुभद्रा के रथ खींचे गए, भगवान जगन्नाथ का रथ कल खींचा जाएगा

Today Live News and Updates 27th June 2025: पुरी में आज रुकी रथ यात्रा, बलभद्र-सुभद्रा के रथ खींचे गए, भगवान जगन्नाथ का रथ कल खींचा जाएगा

Today Live News and Updates 27th June 2025/Image Credit: IBC24

Modified Date: June 27, 2025 / 09:37 PM IST
Published Date: June 27, 2025 7:51 am IST

Today Live News and Updates 27th June 2025: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज शुक्रवार से शुरू हो रही है, जिसके लिए पुरी के जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की मंगलकामना की।

रायपुर: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होने राज्यपाल रमेन डेका और सीएम विष्णु देव साय अवन्ति विहार स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों के सलामती की कामना की। देखें VIDEO

Rath Yatra of Lord Jagannath started in Raipur

Today Live News and Updates 27th June 2025: रायपुर: हर साल की तरह इस साल भी ओडिशा के पुरी और गुजरात के अहमदाबाद में बड़े ही धूम-धाम से विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जा रही हैं। जिसमें देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। जगन्नाथ रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ यानी श्रीकृष्ण, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को सुंदर वस्त्रों में सुसज्जित करके रथ यात्रा निकाली जाती है। इस साल पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा 27 जून 2025 यानी आज है। इस पारम्पारिक आयोजन लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। आज मंदिर दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

Jagannath Rath Yatra 2025 Image and Videos

Today Live News and Updates 27th June 2025: अनुमान है कि इस बार रथयात्रा में 10 लाख से अधिक भक्त दर्शन को उमड़ेंगे। भक्तों की इस भीड़ के बीच पुलिस और प्रशासन के लिए कानून-व्यवस्था बनाए रखना और सुचारु यातायात की व्यवस्था भी की है।

 

The liveblog has ended.
लेखक के बारे में