Today News and Live Update 17 September 2024: विधायक देवेंद्र यादव मुश्किल में.. 30 सितम्बर तक बढ़ाई गई रिमांड, कल जमानत याचिका पर सुनवाई
कोर्ट ने उनके न्यायिक रिमांड को आने वाले 30 सितम्बर तक के लिए बढ़ा दी है। वही कल उनके जमानत याचिका पर भी सुनवाई होगी।
MLA Devendra Yadav Latest News | Image Source | Devendra Yadav X Handle
Today News and Live Update 17 September 2024: बलौदाबाजार: हिंसा, आगजनी मामले में जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। (MLA Devendra Yadav’s judicial remand extended till 30 September) कोर्ट ने उनके न्यायिक रिमांड को आने वाले 30 सितम्बर तक के लिए बढ़ा दी है। वही कल उनके जमानत याचिका पर भी सुनवाई होगी। देखना दिलचस्प होगा कि इस पर कोर्ट क्या निर्णय देती है।

Facebook



