कल होगा भारतीय चर्म, रतिज कुष्ट रोग संगठन के प्रांतीय शाखा का शपथ ग्रहण समारोह…

कल होगा भारतीय चर्म, रतिज कुष्ट रोग संगठन के प्रांतीय : Tomorrow will be the swearing-in ceremony of the provincial branch of the Indian Skin

  •  
  • Publish Date - January 20, 2023 / 10:48 PM IST,
    Updated On - January 20, 2023 / 10:48 PM IST

रायपुर । भारतीय चर्म, रतिज कुष्ट रोग संगठन (IADVL) की प्रांतीय शाखा की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 22 जनवरी को होटल हयात के वाडरूम में शाम 4 बजे से होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में IPS अंकिता शर्मा और देश के सुप्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ गणेश पाई विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Read more : कल होगा भारतीय चर्म, रतिज कुष्ट रोग संगठन के प्रांतीय शाखा का शपथ ग्रहण समारोह…

कार्यक्रम में डॉ निवेदिता राठौड़ और डॉ कर्तव्य कावड़िया के साथ पूरी कार्यकारिणी मंडल शपथ लेगी। इस अवसर पर रायपुर के लगभग 80 चर्म रोग विशेषज्ञ के साथ पूरे प्रदेश के 150 चर्म रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे।

Read more : कल होगा भारतीय चर्म, रतिज कुष्ट रोग संगठन के प्रांतीय शाखा का शपथ ग्रहण समारोह…