Raipur Indraprastha Murder Update: साइज और वजन बताकर गोल बाजार से खरीदा ट्रंक, इस नाम से हुआ पेमेंट, इंद्रप्रस्थ मर्डर मामले में दुकानदार ने किया बड़ा खुलासा

Raipur Indraprastha Murder Update: साइज और वजन बताकर गोल बाजार से खरीदा ट्रंक, इस नाम से हुआ पेमेंट, इंद्रप्रस्थ मर्डर मामले में दुकानदार ने किया बड़ा खुलासा

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 01:05 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 02:27 PM IST
Raipur Indraprastha Murder Update/Image Credit: IBC24

Raipur Indraprastha Murder Update/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • ट्रंक व्यापारी मोहम्मद हसन ने किया बड़ा खुलासा
  • सामान्य ग्राहक बनकर पहुंचे थे दोनों आरोपी
  • हेवी चादर वाले ट्रंक की डिमांड

Raipur Indraprastha Murder Update: रायपुर। IBC 24 की खबर पर एक बार फिर सत्यता की मुहर लगी है। बता दें कि राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ इलाके में ट्रंक में लाश मिलने के मामले में IBC 24 ने सबसे पहले कार के फुटेज में ईवी सवार महिला को भी संदिग्ध बताया था। सीसीटीवी में आरोपी महिला भी अपने ऑल्टो कार सवार साथी के साथ शव को ठिकाने लगाने जाते हुए ईवी पर जाते हुए सोसाइटी के कैमरे में कैद हुई है। बता दें कि, सीसीटीवी में जो ईवी दिख रही है, इसी स्कूटी से आरोपी ट्रक लेने गोल बाजार लेने गए थे। डीडी नगर थाना पुलिस ने कार समेत ईवी को जब्त कर ली है।

Read More: Raipur Murder Case: IBC24 की खबर पर लगी सत्यता की मुहर.. इंद्रप्रस्थ मर्डर मामले में सीसीटीवी में दिखी संदिग्ध महिला निकली आरोपी 

रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज वारदात में जिस ट्रंक का इस्तेमाल किया गया, आरोपियों ने वो ट्रंक रायपुर के शब्बीर स्टील ट्रंक फैक्ट्री से लिया था। ट्रंक व्यापारी मोहम्मद हसन ने बताया कि, युवक और युवती रविवार को 11 से 12 बजे के बीच ट्रंक लेने उनके दुकान पहुंचे थे। 25 से 30 साल के आसपास दोनों की उम्र थी। सामान्य ग्राहक बनकर पहुंचे युवक- युवती ने हेवी चादर वाले ट्रंक का डिमांड किया, जिसके बाद 3 फीट लंबे, 2 फीट चौड़े और 2 फीट ऊंचे साइज का ट्रंक उन्होंने पसंद किया। शिवानी शर्मा के नाम से ट्रंक का ऑनलाइन पेमेंट किया गया जिसके बाद ऑटो से इंद्रप्रस्थ कॉलोनी ट्रंक की डिलीवरी की गई।

Read More: Raipur Indraprastha Murder Case: इंद्रप्रस्थ में लाश मिलने के मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार 

ट्रंक व्यापारी ने बताया कि, वे जांच में पुलिस को सहयोग कर रहे हैं। पूरी जानकारी उन्होंने पुलिस को उपलब्ध करा दी है। बता दें कि, दुकानदार से हमारे संवाददाता जितेंद्र थवाईत ने ये सारी बातचीत की। वहीं, सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि, पैसे के लेनदेन के चलते हुई युवक की हत्या की गई है। इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि आरोपी पेशे से वकील है। वहीं, रायपुर निवासी बंजारे के रूप में मृतक की पहचान हुई है। ट्रंक खरीदने गए महिला -पुरुष का वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस कुछ भी साझा करने से बच रही है। कहा जा रहा है कि, पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।

Read More: Kawardha Suicide Case: छज्जे पर लटकता शव, जमीन पर टिके घुटने… 4 बेटियों की मां फंदे पर लटकी मिली, परिजनों ने कह दी ये बड़ी बात

दरअसल, बीते सोमवार को एक अज्ञात युवक की सूटकेस में स्लील के ट्रंक के अंदर लाश मिली थी। इसमें शव के साथ सीमेंट डालकर रखा गया था, और इसे सुनसान इलाके में फेंक ​दिया गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। यह पूरा मामला डीडी नगर थाना इलाके का है। शुरूआती जानकारी के अनुसार शव लगभग 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। घटनास्थल इंद्रप्रस्थ के वाटर पार्क के पास स्थित है, जहां लावारिस हालत में पड़े एक स्टील के ट्रंक के भीतर यह सूटकेस मिला।