TS Singh Deo Deputy CM Chhattisgarh: “पहले भी दिया गया था उप मुख्यमंत्री का प्रस्ताव, लेकिन नहीं थे तैयार, अब हुए राजी”..

  •  
  • Publish Date - June 28, 2023 / 10:24 PM IST,
    Updated On - June 28, 2023 / 10:45 PM IST

TS Singh Deo Deputy CM Chhattisgarh

रायपुर: सरगुजा क्षेत्र के कद्द्वार नेता और प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को प्रदेश का डिप्टी सीएम बना दिया गया है। यह पहला मौका है जब राज्य में किसी नेता को यह पद मिला हो। (TS Singh Deo Deputy CM Chhattisgarh) वही इस फैसले पर कांग्रेस के विधायक बृहस्पत सिंह ने ख़ुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव को उप मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने सरगुजा का सम्मान बढ़ाया है। (TS Singh Deo Deputy CM Chhattisgarh) वही उन्होंने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि पूर्व में भी उन्हें उप मुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव दिया गया था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था।