CG Vidhan Sabha Live Today: विपक्षी हंगामे और नारेबाजी के बीच विधानसभा की कार्यवाही स्थगित.. आवासीय मुद्दे पर मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा ऐलान..

छत्तीसगढ़ विधानसभा के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है।

  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 12:06 PM IST,
    Updated On - July 17, 2025 / 12:06 PM IST

Chhattisgarh Vidhan Sabha Live Updates || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • विपक्ष के हंगामे से विधानसभा कार्यवाही स्थगित।
  • डीएपी अब 100% सहकारी समितियों को दी जाएगी।
  • अजय चंद्राकर ने अपने ही मंत्री को घेरा। Ask ChatGPT

Chhattisgarh Vidhan Sabha Live Updates: रायपुर: विपक्षी दल के सदस्यों के भारी नारेबाजी और हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले हंगामे के चलते विस अध्यक्ष ने हंगामेबाज विधायकों को सदन से निलंबित करते हुए बाहर जाने का निर्देश दिया लेकिन, वह नहीं गए और नारेबाजी जारी रखी। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।

READ MORE: CG Vidhan Sabha Award: उत्कृष्ट विधायक सम्मान मिलने पर भावुक हुईं भाजपा विधायक भावना बोहरा, कहा- जनता के भरोसे से पहुंची विधानसभा तक

इससे पहले विपक्ष की नारेबाजी पर विधानसभा अध्यक्ष ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, मेरे दो बार के निर्देश के बावजूद विपक्ष द्वारा संसदीय परंपरा की धज्जियां उड़ाई जा रही है। विपक्ष 25 साल की परम्परा को ध्वस्त कर रहा है। सभा की कार्रवाई 12:00 बजे तक के लिए स्थगित की जाती है।

मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा ऐलान

विधानसभा के स्थगित होने से पहले प्रश्नकाल में हाउसिंग बोर्ड सोसायटी का मुद्दा भी जोरशोर से उठाया गया। संबंधित विभाग के मंत्री ओपी चौधरी ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि, हाउसिंग बोर्ड को लेकर सरकार ने नीति बनाई है। हाउसिंग बोर्ड के 60 प्रतिशत बुकिंग होने पर ही टेंडर जारी किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि, तीन महीने में 30 प्रतिशत बुकिंग होगी तभी टेंडर जारी होगा।

उमेश पटेल ने उठाया मुद्दा

बता दें कि, राज्य में डीएपी खाद की कमी का मुद्दा पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने उठाया था। उन्होंने कहा कि, जितनी जरूरत उसका आधा ही भंडारण हुआ है। उमेश पटेल ने पूछा कि, आपूर्ति के लिए सरकार क्या उपाय कर रही है?

Chhattisgarh Vidhan Sabha Live Updates: इसके जवाब में मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कि, उन की सरकार केंद्र और सप्लायर के संपर्क में है। किसानों को डीएपी नैनो और दूसरे विकल्प भी दिए गए है। एक-दो दिन के भीतर 14 रैक, प्वाइंट पर सप्लाई आने वाला है। 20 जुलाई तक 18, 885 हजार मीट्रिक टन डीएपी आ जायेगा। इसमें खरसिया तक 718 मिट्रिक टन डीएपी जायेगा।

इस जवाबा के बाद उमेश पटेल ने पूछा कि, कितने प्रतिशत सोसाइटी को और कितने व्यापारी को दिए गये? इस पर मंत्री नेताम ने बताया कि, 60 प्रतिशत सहकारी समिति को जबकि 40 प्रतिशत निजी क्षेत्र को दिया जाता रहा है। वही पिछली कमेटी में तय हुआ कि, निजी को छोड़, अब सीधे सहकारी क्षेत्र को ही आवंटित कर रहे है। आने वाले समय में 100 फ़ीसदी डीएपी सहकारी समितियों को ही दी जाएगी। एक सप्ताह में बाकी कमियों को भी दूर किया जायेगा। 14 जुलाई तक 148 लाख मीट्रिक टन का भंडारण हुआ है। सत्तादल के इस जवाब के बाद विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा और नारेबाजी की।

READ ALSO: Train Cancelled List July 2025: दुर्ग-बिलासपुर के बीच 8 ट्रेनें कैंसिल.. 19 और 20 जुलाई को ठप्प रहेगा संचालन, यात्रा से पहले देखें ले अपडेट

आज विधानसभा का चौथा दिन

Chhattisgarh Vidhan Sabha Live Updates: गौरतलब है कि, आज विधानसभा के कार्यवाही के चौथे दिन के प्रश्नकाल में सदन में हाउसिंग बोर्ड से जुड़े सवाल भी प्रमुखता से उठाए जाएंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर और सुशांत शुक्ला अपने ही मंत्री को घेरते हुए नजर आएंगे।