Petrol Diesel Crisis in Chhattisgarh: पेट्रोल पंप में नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, आसानी से मिलेगा पेट्रोल-डीजल, विष्णुदेव सरकार ने जारी किया निर्देश

Petrol Diesel Crisis in Chhattisgarh: पेट्रोल पंप में नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, आसानी से मिलेगा पेट्रोल-डीजल, विष्णुदेव सरकार ने जारी किया निर्देश

  •  
  • Publish Date - January 2, 2024 / 10:57 AM IST,
    Updated On - January 2, 2024 / 10:57 AM IST

रायपुर: Petrol Diesel crisis in Chhattisgarh मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार ने हिट एंड रन कानून मामले में जारी हड़ताल के बीच सख्त रुख अपनाएँ जाने के संकेत दिए है। सरकार ने हड़ताल के बीच पेट्रोल-डीजल के संकट पर खत जारी किया हैं। सरकार की तरफ से साफ़ कर दिया गया है कि प्रदर्शन के बीच ईंधन की आपूर्ति बाधित नहीं की जा सकती। सरकार प्रदर्शनकारियों पर नजर बनाये हुए है।

Read More: DSP Dalbir Singh Murdered: सड़क किनारे मिली DSP की लाश, गले में फंसी पाई गई गोली, पूरे इलाके में पसरा सन्नाटा

Petrol Diesel crisis in Chhattisgarh सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण की तरफ से जारी खत में उल्लेख किया गया है कि पेट्रोल और डीजल अति आवश्यक सेवाओं में शामिल है ऐसे में इनके व्यवधान मुक्त परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएँ।

Read More: Raipur Hadtal Update: सब्जियों के दाम में लगी आग.. हड़ताल की वजह से यहाँ तीन गुना महंगी बिक रही सब्जियां, जानें आज का भाव..

क्या हैं हिट एन्ड रन कानून

अधिकतर देखा गया है कि कोई भी ट्रक या डंपर चालक किसी भी व्यक्ति को कुचलकर भाग जाता था अगर पुलिस उसको पकड़ लेती थी तो थाने से ही जमानत हो जाती थी। इसके अलावा 2 साल कैद का भी प्रावधान था, लेकिन सरकार ने इस कानून को संशोधित कर दिया है। हिट एंड रन मामले में अब वाहन चालक को 10 साल की सजा होगी। इसके अलावा 7 लाख रुपए का जुर्माना देना होगा। सरकार के इस फैसले के बाद पूरे देश के ट्रक और डंपर चालक परेशान है। इनका कहना है कि यह सरासर गलत है। सरकार को यह कानून वापस लेना होगा।

Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर को लेकर BJP आज करने जा रहे है बड़ी बैठक.. गृहमंत्री अमित शाह और भी होंगे शामिल

लोगों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

इसी मांग को लेकर पूरे देश में ट्रक और डंपर चालक हंगामा कर रहे हैं। हालांकि जहां-जहां पर प्रदर्शन और हंगामा हो रहा है, वहां पर पुलिस बल तैनात है। वाहन चालकों को समझ कर हड़ताल को समाप्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि वाहन चालकों के हंगामा होने की वजह से काफी लोगों को परेशानियां हो रही है। वाहन चालकों ने भी सड़क पर अपनी गाड़ियां खड़ी करके चक्का जाम लगा दिया है। सोमवार को हफ्ते का पहला दिन और साल का पहला दिन होने की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकलते हैं, लेकिन यह हड़ताल होने की वजह से लोग परेशान हैं।

Read More: 7th Pay Commission Latest News: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर लगी मुहर! इस दिन कर्मचारियों को नए साल की मिलेगी सौगात

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें