cm baghel gives big statement

सरकार बनते ही 2 घंटे के अंदर हमने ऋण माफ किया, सीएम बघेल ने दिया बड़ा बयान….

सरकार बनते ही 2 घंटे के अंदर हमने ऋण माफ किया : We waived the loan within 2 hours as soon as the government was formed

Edited By: , February 7, 2023 / 07:01 PM IST

रायपुर । भेंट-मुलाकात को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार बनते ही शपथ लेते ही, 2 घण्टे के अंदर हमने ऋण माफी किया, 25 सौ रुपए में धान खरीदा। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना का 3 क़िस्त आ गया, आखिरी क़िस्त 31 मार्च को आ जायेगी।

यह भी पढ़े :  India news today 7 february live update : राहुल गांधी ने संसद में भरी हुंकार! अडानी के बहाने पीएम मोदी से मांगे अपने सवालों के जवाब 

किसानों के जीवन में काफी परिवर्तन आया है, हमारी सरकार आते ही समर्थन मूल्य से ज्यादा में धान खरीद रहे। इस बार हम धान खरीदी 2640 रुपये में किये। मुख्यमंत्री ने कहा हमारी मंशा है सबको राशन मिले, हमने सबका राशन कार्ड बनाया। उन्होंने राशन कार्ड के हितग्राहियो से बातचीत की।