रायपुर । भेंट-मुलाकात को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार बनते ही शपथ लेते ही, 2 घण्टे के अंदर हमने ऋण माफी किया, 25 सौ रुपए में धान खरीदा। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना का 3 क़िस्त आ गया, आखिरी क़िस्त 31 मार्च को आ जायेगी।
किसानों के जीवन में काफी परिवर्तन आया है, हमारी सरकार आते ही समर्थन मूल्य से ज्यादा में धान खरीद रहे। इस बार हम धान खरीदी 2640 रुपये में किये। मुख्यमंत्री ने कहा हमारी मंशा है सबको राशन मिले, हमने सबका राशन कार्ड बनाया। उन्होंने राशन कार्ड के हितग्राहियो से बातचीत की।
पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह को अग्रिम जमानत मिली
9 hours agoफिर सामने आई टीएस सिंहदेव की CM बनने की इच्छा,…
10 hours agoBalod Murder Case : शराब का नशा और खूनी खेल।…
10 hours ago