CG Ki Baat/ Image Credit: IBC24
रायपुर। CG Ki Baat: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान कुछ दिन बचे हैं। लेकिन इससे पहले की कांग्रेस पार्टी के नेताओं की बीच ही खूब जुबानी जंग हो रही है। नेता प्रतिपक्ष ने 2028 का चुनाव टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ने का एलान कर हंगामा खड़ा कर दिया है। इस हंगामे के शोर में कई विरोधी स्वर दब गए हैं । विरोधी स्वर बघेल के पैरलल पॉवर को न केवल सीमित कर रहे हैं बल्कि उनके पोजीशन को चैलेंज भी कर रहे हैं। सवाल है हाईकमान क्यों अब तक खामोश है या प्रदेश के दिग्गज नेता इतने निरंकुश हो चुके हैं, कि वो अपनी मर्जी से कभी भी..कहीं भी कुछ भी कह सकते हैं?
CG Ki Baat: तो आपने सुना छत्तीसगढ़ कांग्रेस के इन बड़े नेताओं को। जिनके बीच कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर जुबानी जंग सुरू हो गइ है। ये जंग शुरू हुई नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के आगामी विधानसभा चुनाव TS सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ने और मुख्यमंत्री बनने के बयान से। हालांकि माहौल बिगड़ता देख महंत ने अपनी सफाई जरूर दी लेकिन तब तक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दीपक बैज और अमरजीत भगत ने भी महंत के बयानों पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दे दी। कांग्रेस नेताओं की इस जुबानी लड़ाई पर भाजपा को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया और भाजपा इस पर हमलावर है।
No products found.
Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API