Deputy CM Vijay Sharma Statement
रायपुर। प्रदेश के गृहमंत्री ने ये कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है कि, जो भारत माता की जय बोलेगा.. वो हिंदू होगा। दरअसल, कवर्धा में नवरात्र के पहले दिन कुछ मंदिरों पर आदिवासी समुदाय के लोगों ने ताला जड़ दिया था, जिसको लेकर हिंदू और आदिवासी आमने-सामने आ गए थे। उसी मुद्दे पर बात करते हुए गृहमंत्री ने ये प्रतिक्रिया दी। गृहमंत्री ने नॉर्थ ईस्ट के धर्मांतरण से इसे जोड़ा और तंज भी कसा कि, कैसे वहां हिंदू खत्म हो गए और ईसाई बढ़ गए। एक संवेदनशील मसले पर गृहमंत्री के इस बयान के बाद प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है।
कवर्धा जिले के कामठी में हुए विवाद पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने ये बयान दिया, जहां गोंडवाना समाज के कुछ लोगों ने मंदिर परिसर में दुर्गा मूर्ति स्थापित किए जाने का विरोध किया था। अब ऐसी घटना न केवल कवर्धा में बल्कि अन्य जगहों पर न हो इसलिए गृह मंत्री विजय शर्मा ग्रामीणों के बीच पहुंचे और लोगों को उनकी ही भाषा में यह बताया कि, किस तरह से पूर्वोत्तर के राज्यों में मंदिर नहीं जाने और भगवान को नहीं मानने जैसी बातें शुरू हुई थी। और तब जिन लोगों ने ‘हिंदू नहीं हूं’ बोलना शुरू किया। उनका कुछ नहीं बचा और सारे लोग हुलुलु के हो गए। यहां भी ऐसा न हो, इसलिए समझाने आया हूं। साथ ही साथ विजय शर्मा ने ये भी कहा कि जो भारत माता की जय कहता है वो हिंदू है, जिस पर सियासी बवाल मच रहा है।
PCC चीफ दीपक बैज ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जिम्मेदार पद पर बैठे गृह मंत्री का बयान देना दुर्भाग्य जनक है। बीजेपी छत्तीसगढ़ को दूसरा मणिपुर बनाना चाहती है। धर्म और जाति को लड़ाना भाजपा के खून और फितरत में है। जबकि पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने भी इस मामले पर बीजेपी को घेरा है। दरअसल पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण काफी तेजी से बढ़ा है, जिसे लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी बयान बाजी होती रही है। लेकिन विजय शर्मा के बयान के बाद एक बार फिर से इस पर सियासी बवाल मच गया है।