Ambagarh news: दर्दनाक हादसा: ईंट से भरा ट्रक पलटा, हादसे में सात मजदूर घायल, 2 लोगों की हालत गंभीर

दर्दनाक हादसा: ईंट से भरा ट्रक पलटा, हादसे में सात मजदूर घायल, 2 लोगों की हालत गंभीर 7 laborers injured after truck carrying bricks overturned

Ambagarh news: दर्दनाक हादसा: ईंट से भरा ट्रक पलटा, हादसे में सात मजदूर घायल, 2 लोगों की हालत गंभीर

7 laborers injured after truck carrying bricks overturned

Modified Date: April 15, 2023 / 03:48 pm IST
Published Date: April 15, 2023 3:45 pm IST

अंबागढ़। राजनांदगांव चिखली से ईंट भरकर ले जा रही ट्रक पलट गई। राजनांदगांव चिखली से ट्रक में ईट भरकर सीता गांव जा रही ट्रक कंडारी हलोरा के बीच में पेड़ से टकराकर पलट गई, जिसमें 7 लोग घायल हुए हैं।

READ MORE:  काम पर लौट आए डॉक्टर्स, ACS के इस बर्ताव से आहत होकर गए थे हड़ताल पर 

बताया जा रहा है कि दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, वहीं सभी घायलों को मानपुर और आंधी के 108 एंबुलेंस की मदद से CHC मानपुर अस्पताल भर्ती कराया गया। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं एक के सर में और कमर में अंदरूनी चोट लगी है, जबकि दूसरे का पैर पूरी तरह से फैक्चर हो गया है। IBC24 से प्रशांत शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 ⁠


लेखक के बारे में