Doctors on strike return to work after abusing Dean of ACS Suleman Medical College
सागर। बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान ACS सुलेमान द्वारा सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरएस वर्मा से अपशब्द कहे जाने से नाराज सीनियर डॉक्टर्स आज काम बंद कर हड़ताल पर चले गए थे, लेकिन उच्च अधिकारियों की समझाइस और आश्वासन के बाद डॉक्टर्स ने यह हड़ताल दो दिन के लिए स्थगित कर दी और काम पर लौट आए हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ACS सुलेमान साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे, जिसमें प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के जिम्मेदार अधिकारी जुड़े हुए थे। सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की समीक्षा के दौरान ACS सुलेमान ने डीन डॉ आरएस वर्मा को जमकर फटकार लगाई और अपशब्द कहे। ACS के इस बर्ताव से आहत बीएमसी के सीनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए और काम बंद कर दिया।
सागर बीएमसी के जूनियर डॉक्टर्स पहले से ही हड़ताल पर है और अब सीनियर डॉक्टर्स के हड़ताल पर चले जाने से बीएमसी में भर्ती मरीजों की चिंता ने सवाल खड़े कर दिए। बहरहाल बीएमसी टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सर्वेश जैन ने जानकारी दी कि संभागयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन पर हड़ताल दो दिन के लिए स्थगित कर दी गयी है। इस घटना को लेकर एसोसिएशन मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन देगी फिर आगे की रणनीति तय करेंगे। फिलहाल सभी डॉक्टर्स काम पर वापस लौट गए है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें