Bhupesh Baghel Saumya Chaurasia Connection: सौम्या के साथ खेला कौन सा खेल…बताते क्यों नहीं भूपेश बघेल? कितनी ​थी घोटाले में हिस्सेदारी? भरत वर्मा ने दागे सवाल

Bhupesh Baghel Saumya Chaurasia Connection: सौम्या के साथ खेला कौन सा खेल...बताते क्यों नहीं भूपेश बघेल? कितनी ​थी घोटाले में हिस्सेदारी?

  •  
  • Publish Date - April 25, 2024 / 02:57 PM IST,
    Updated On - April 25, 2024 / 02:57 PM IST

राजनांदगांव: Bhupesh Baghel Saumya Chaurasia Connection पूर्व सीएम भूपेश बघेल की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। ‘कका दुलरवा’ के तौर पर पूरे प्रदेश में अपनी अलग छाप छोड़ने का दावा करने वाले भूपेश बघेल इन दिनों भाजपा ही नहीं कांग्रेस नेताओं के भी निशाने पर हैं। आरोपों की छड़ी के बीच भाजपा नेता भरत वर्मा ने भूपेश बघेल पर एक के बाद एक कई आरोप लगाते हुए सवाल दागे हैं। उन्होंने सीधे पूछा है कि भ्रष्टाचार में सौम्या चौरसिया और आपके बीच क्या डील हुई थी। भ्रष्टाचार में कितने प्रतिशत थी दोनों की हिस्सेदारी?

Read More: Lok Sabha Election 2nd Pahase: देशभर में कल दूसरे चरण का मतदान.. जानें किन सीटों पर लॉक होगी VIP कैंडीडेट्स की किस्मत

Bhupesh Baghel Saumya Chaurasia Connection दरअसल भरत वर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी पर वे खामोश क्यों है? बार-बार सौम्या चौरसिया की जमानत रद्द हो रही है, वह आपकी उपसचिव रही हैं। यह संभव ही नहीं हैं की आप इस भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हैं।

Read More: Patna Fire News: होटल के बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, धू-धू कर जली बिल्डिंग, मंजर देख मची अफरा-तफरी

आरोपी में या तो जेल में हैं या तो बेल पर। इनसे आपका सीधा संबंध रहा है तो क्या आप इन सबके ऊपर लगे आरोपों में हिस्सेदार नहीं हैं? अगर हिस्सेदारी नहीं है, तो इन सबकी वकालत क्यों की? लगातार आपके बयान आते रहें की आप इनके साथ में खड़े रहे। जब शुरुआती दौर में सौम्या चौरसिया, समीर विश्नोई की गिरफ्तारी हुई थी, तब भूपेश बघेल ने चिल्ला-चिल्लाकर उनके निर्दोष होने के दावे किए थे। लेकिन आज लगभग 16 से 18 महीने हो गए उन्हे कोर्ट ने जमानत नहीं दी है। मुख्यमंत्री रहते अपने ही जनता से लूट पर अपने कार्यवाही करने की जगह भ्रष्टाचारियों का साथ दिया क्या आप इस पर शर्मिदा नहीं हैं।

Read More: CG Lok Sabha Election2024: मतदाताओं को गर्मी से राहत दिलाने निर्वाचन आयोग ने लिया बड़ा फैसला.. 15 करोड़ रुपये किये जारी..

इन सवालों को पूछते हुए भरत वर्मा ने कहा कि ये सभी तथ्य बताते हैं कि छत्तीसगढ़ के आदिवासियों और अनुसूचित जाति के साथियों व पिछड़े वर्ग के लोगों के हक पर डांका डाला गया है। इसमें भूपेश बघेल भी एक पार्टनर रहे हैं। भूपेश बघेल को वोट देना मतलब छत्तीसगढ़ को लूटने वाले नवाज खान, सौम्या चौरसिया, समीर विश्नोई को वोट देना है।

Read More: Kanker Loksabha Chunav 2024: दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदान दलों की रवानगी शुरू, लगाई गई 3080 मतदान कर्मियों की ड्यूटी

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो