Reported By: Alok Sharma
,CG Corona Update | Image Source | IBC24
राजनांदगांव: CG Corona Update: शहर में पिछले लगभग 20 दिनों से कोरोना के मामले बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, एक पखवाड़े के भीतर ही दो लोगों की मौत ने चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मृतकों का अंतिम संस्कार कराया गया है।
CG Corona Update: स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई 27 लोगों की जांच में 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और 2 लोगों की मौत कोरोना की गंभीर स्थिति को दर्शाती है। हालांकि विभाग का कहना है कि जिन दो कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु हुई है वे पहले से ही अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। बीते दिनों शहर में कोरोना पॉजिटिव एक बुजुर्ग की मौत होने के बाद अब लखोली क्षेत्र निवासी लगभग 58 वर्षीय एक व्यक्ति की शनिवार की रात कोरोना संक्रमण के बीच मौत हो गई है। चिकित्सकों के अनुसार मृतक को सांस लेने में तकलीफ थी वहीं उसे हार्ड और ब्लड प्रेशर की बीमारी थी।
CG Corona Update: स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों की मौत होने के बाद पॉजिटिव क्षेत्र में अन्य संदिग्ध अथवा मृतकों के संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेन्ड्री में कोविड आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है। जहां कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मरीजों का उपचार किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीज की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत होने के बाद पीपीई किट पहनकर उनके शव का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया ।
CG Corona Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने के दौरान ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया था और लोगों को सतर्कता बरतते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने कहा गया है । वही सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ होने पर कोरोना की जांच करने की सलाह दी गई है। इस मामले में सीएमएचओ डा. नेतराम नवरत्न ने बताया कि दोनों ही मृतक अन्य बीमारियों से पीड़ित थे, संपर्क में आये लोगों की जांच की जा रही है। अभी कोरोना पॉजिटिव 4 एक्टिव मरीज है।