CG Vidhan Sabha Chunav 2023: थोड़ी ही देर में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह भरेंगे नामांकन, राजनांदगांव पहुंच रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…
Former CM Dr. Raman Singh file nomination shortly केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज चुनावी शंखनाद करने छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।
Former CM Dr. Raman Singh will file nomination shortly
CG Vidhan Sabha Election 2023: राजनांदगांव। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज चुनावी शंखनाद करने छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के तहत सात नवंबर को वोटिंग होनी है, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होनी है। पहले फेज में 20 सीटों पर मतदान है, जिसमें बस्तर संभाग के अलावा राजनांदगांव और उसके आस पास की भी सीटें शामिल हैं।
CG Vidhan Sabha Election 2023: राजनांदगांव से बीजेपी ने पूर्व सीएम रमन सिंह को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। आज रमन सिंह राजनांदगांव में थोड़ी देर में नामांकन दाखिल करने वाले हैं। इस नामांकन रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।

Facebook



