Dongargarh Liquor Smuggling : सब्जी की आड़ में शराब तस्करी, पत्ता गोभी की बोरियों में छिपाकर लाई गई ढाई लाख रुपए की शराब जब्त

सब्जी की आड़ में शराब तस्करी, पत्ता गोभी की बोरियों में छिपाकर...Dongargarh Liquor Smuggling: Liquor smuggling under the guise of vegetables

Dongargarh Liquor Smuggling : सब्जी की आड़ में शराब तस्करी, पत्ता गोभी की बोरियों में छिपाकर लाई गई ढाई लाख रुपए की शराब जब्त

Dongargarh Liquor Smuggling: Image Source-IBC24 Customize

Modified Date: January 29, 2025 / 12:16 pm IST
Published Date: January 29, 2025 10:59 am IST

डोंगरगढ़ : Dongargarh Liquor Smuggling  बागनदी पुलिस ने एक बड़ी शराब तस्करी का खुलासा किया है, जहां सब्जी की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने पत्ता गोभी की बोरियों में छिपाकर लाई गई 196 बोतल ब्रांडेड शराब की बरामदगी की है, जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है।  पुलिस के अनुसार, आचार संहिता के चलते चिरचारी के पास प्वाइंट लगाकर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक वाहन को रोकने का प्रयास किया, जो महाराष्ट्र से आ रहा था। लेकिन पुलिस को देखकर वाहन चालक भागने लगा। इस दौरान वाहन चालक सामने खड़े ट्रक से टकरा गया। दुर्घटना के बाद चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

Read More : Bhilai Leopard Video : भिलाई स्टील प्लांट में देखा गया तेंदुआ, वीडियो आने से कर्मचारियों में मची हड़कंप, प्रबंधन ने कही यह बड़ी बात

Dongargarh Liquor Smuggling  पुलिस ने वाहन की जांच की, तो पत्ता गोभी की बोरियों के बीच छिपाकर रखी गई ब्रांडेड शराब की बोतलें बरामद हुईं। पुलिस ने बताया कि इस शराब की कुल कीमत लगभग ढाई लाख रुपए है। अब पुलिस वाहन के नंबर के आधार पर तस्कर चालक की तलाश में जुटी है। इस कार्रवाई से शराब तस्करी की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है और पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।