Liquor Smuggler Arrested: तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, 27 पेटी अंग्रेजी शराब किए जब्त
Liquor Smuggler Arrested: तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, 27 पेटी अंग्रेजी शराब किए जब्त
Liquor Smuggler Arrested
डोंगरगढ़। Liquor Smuggler Arrested: अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान बाघनदी पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से तस्करी कर लाई जा रही 27 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपए है। शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
Read More: Poonam Pandey Death: नहीं रही कैलेंडर गर्ल पूनम पांडे, सर्वाइकल कैंसर से थी पीड़ित
Liquor Smuggler Arrested: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि, देवरी महाराष्ट्र से कुछ लोग अवैध शराब ला रहे हैं। पुलिस ने नाका बंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान मारुति कार सीजी 07 एम बी1565 को रोककर जांच की तो वाहन में भारी मात्रा में शराब की पेटियां थी। पुलिस जांच के दौरान आरोपी भागने की फिराक में थे जिसे पुलिस ने दबोच लिया। दोनों आरोपी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के रहने वाले हैं।

Facebook



