Narayanpur Naxal Encounter | Image Source | IBC24
राजनांदगांव: Narayanpur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ पुलिस और बस्तर में तैनात अर्धसैनिक बलों को नक्सल विरोधी अभियान में अब तक की सबसे बड़ी सफलता सामने आ रही है। नारायणपुर जिले में चल रहे संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के शीर्ष नेता और महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है की बसवराजू माओवादी संगठन की सेन्ट्रल कमेटी का सदस्य था और उस पर करोड़ों रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
Narayanpur Naxal Encounter: इस मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए जिनमें कई बड़े नक्सली नेता शामिल हैं। नक्सल ऑपेरशन में में मिले इस बड़ी सफलता पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की यह एक शानदार सफलता है। यह एक बड़ा और साहसी ऑपरेशन था। मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा और छत्तीसगढ़ पुलिस व अर्धसैनिक बलों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं।
#WATCH राजनांदगांव | नारायणपुर में चल रहे अभियान में 26 नक्सली मारे जाने पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा, ” ये शानदार सफलता है। बड़ा ऑपरेशन था। मैं अमित शाह को, राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा और पुलिस को बाधाई देना चाहता हूं।” pic.twitter.com/tMv1T3iug5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2025