Reported By: Alok Sharma
,Pre-B.Ed Exam 2025 | Image Source | IBC24
राजनांदगांव: Pre-B.Ed Exam 2025: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शिक्षक बनने का सपना लिए हजारों परीक्षार्थी प्री-B.Ed और प्री-D.El.Ed परीक्षा में शामिल हुए। जहां जिले में 22 हजार 772 परीक्षार्थियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसे लेकर परीक्षार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला हैं। परीक्षा को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलेभर में कुल 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
Pre-B.Ed Exam 2025: बता दें की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी पहली पाली में प्री-B.Ed परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित हुई। वहीं दूसरी पाली में प्री-D.El.Ed परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:15 बजे तक आयोजित की गई। दिग्विजय महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं सहायक समन्वयक डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्री-B.Ed परीक्षा के लिए 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिसमें कुल 8,504 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 5,895 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 2,609 अनुपस्थित रहे। प्री-D.El.Ed परीक्षा के लिए 53 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई। इसमें 14,268 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था जिनमें से 11,119 उपस्थित और 3,149 अनुपस्थित रहे।
Pre-B.Ed Exam 2025: इस परीक्षा में महिला परीक्षार्थियों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में युवा छात्राओं को देखा गया, जो पूरे आत्मविश्वास और तैयारी के साथ परीक्षा में सम्मिलित हुईं। परीक्षा के बाद बाहर निकले परीक्षार्थियों खिलेंद्र कुमार, आशा साहू और सोनम सिन्हा ने बताया कि प्रश्नपत्र उनकी उम्मीदों के अनुसार था। सभी प्रश्न सिलेबस पर आधारित थे और माइनस मार्किंग नहीं होने के कारण उन्होंने हर प्रश्न हल करने की कोशिश की। सामान्य ज्ञान, हिंदी और अंग्रेज़ी जैसे विषयों में अच्छे प्रश्न आए, जिससे उन्हें आत्मविश्वास मिला।