Publish Date - June 30, 2025 / 02:51 PM IST,
Updated On - June 30, 2025 / 02:51 PM IST
Rajnandgaon Crime News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
राजनांदगांव से सन्न कर देने वाली खबर,
युवक-युवती की लाश मिलने से मचा हड़कंप,
दोनों की गुमशुदगी 3 दिन पहले हुई थी दर्ज,
राजनांदगांव: Rajnandgaon Crime News: ज़िले के तुमड़ीबोड़ इलाके में एक युवक और युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। दोनों के शव जंगल के पास संदिग्ध हालात में मिले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ही डोंगरगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और तीन दिन पहले परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।
Rajnandgaon Crime News: स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शव करीब 4 से 5 दिन पुराने हैं जिससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों की मौत कई दिन पहले ही हो चुकी है।
Rajnandgaon Crime News: फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शवों की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक-युवती की मौत की असली वजह क्या है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगा लेकिन इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।