Rajya Sabha polls 2022: कांग्रेस उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन आज भरेंगे नामांकन, CM बघेल, PL पुनिया रहेंगे मौजूद
Rajya Sabha polls 2022 : छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन आज नामांकन दाखिल करेंगे.
रायपुर। Rajya Sabha polls 2022 : छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया , प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम , मंत्रियों और विधायकों की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगे।
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, अधिकारी-कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी जारी
कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि दोनों प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के पहले मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अध्यक्षता में रखी गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यह दोनों शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: आज पैतृक गांव में होगा सिद्धू मूसेवाला अंतिम संस्कार, मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद परिवार ने करवाया पोस्टमार्टम
Rajya Sabha polls 2022: बैठक में दोनों प्रत्याशियों के प्रस्तावक और समर्थक तय किए जाएंगे। रविंद्र चौबे ने बताया कि खैरागढ़ चुनाव के बाद कांग्रेसी विधायकों की यह पहली बैठक हो रही है। इस बैठक में खैरागढ़ अगर चुनाव में मिली भारी सफलता को लेकर भी चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें: 8 फीसदी से ऊपर रह सकती है देश की आर्थिक विकास दर, सरकार आज करेगी आंकड़ों का एलान

Facebook


