Nomination process started for Panchayat elections, training of officers

पंचायत चुनाव के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, अधिकारी-कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी जारी

Nomination process started : मध्यप्रदेश में जल्द ही नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत चुनाव होने वाला है। वहीं ग्वालियर में पंचायत चुनाव को लेकर

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : May 31, 2022/5:44 am IST

ग्वालियर। Nomination process for Panchayat Elections: मध्यप्रदेश में जल्द ही नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत चुनाव होने वाला है। वहीं ग्वालियर में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए कलेक्ट्रेट में नामांकन जमा किया जा रहा है। पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन जनपद स्तर पर ही आयोजित किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े : आज पैतृक गांव में होगा सिद्धू मूसेवाला अंतिम संस्कार, मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद परिवार ने करवाया पोस्टमार्टम 

करीब 3 हजार अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी का आदेश हो चुका है जारी

Nomination process started :  इन चुनावों के लिए 2 हजार 761 अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी के आदेश जारी हो चुके हैं। हालांकि, नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत के चुनाव में दस हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं इसके लिए ट्रेनिंग का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। ग्वालियर में कुल 4693 पदों के लिए चुनाव होने हैं। ग्रामीण इलाकों में आचार संहिता लागू होते ही कलेक्टर ने ग्रामीण इलाकों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करते हुए उन्हें थानों में जमा कराने के निर्देश भी दिए हैं।