Silver Price Today: सोना पीछे रह गया, चांदी ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड! सिर्फ एक दिन में इतने हजार रुपए हुई महंगी, अभी और बढ़त के संकेत
Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों को लेकर लगाए जा रहे तमाम अनुमान एक बार फिर गलत साबित होते नजर आ रहे हैं।
silver price/ image source: samco
- चांदी कीमत इतिहास में तीन लाख पार
- सोना एक दिन में 2,983 महंगा
- जनवरी में चांदी ₹65,614 बढ़ी
नई दिल्ली: सोना और चांदी की कीमतों को लेकर लगाए जा रहे तमाम अनुमान एक बार फिर गलत साबित होते नजर आ रहे हैं। जिन निवेशकों को इन कीमती धातुओं में गिरावट की उम्मीद थी, उन्हें तगड़ा झटका लगा है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू वायदा बाजार में सोना और चांदी दोनों ने जबरदस्त तेजी दिखाते हुए नए ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिए। खास तौर पर Silver Price Today ने ऐसा स्तर छू लिया, जिसे अब तक अकल्पनीय माना जा रहा था।
Silver Price Today: चांदी कीमत तीन लाख पार
सोमवार को बाजार खुलते ही Silver Price Today में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। एमसीएक्स (MCX) पर मार्च वायदा चांदी 13,550 रुपये यानी 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 3,01,315 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई। यह पहला मौका है जब घरेलू वायदा बाजार में एक किलो चांदी की कीमत तीन लाख रुपये के पार गई है। इस तेजी ने न केवल निवेशकों को चौंकाया, बल्कि बाजार में चांदी को लेकर बने सभी पुराने अनुमानों को भी पीछे छोड़ दिया।
अगर जनवरी महीने की बात करें तो Silver Price Today रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया है। साल 2026 की शुरुआत से अब तक चांदी की कीमतों में 65,614 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हो चुकी है। 31 दिसंबर 2025 को जहां चांदी 2,35,701 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी, वहीं अब यह बढ़कर 3,01,315 रुपये प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच चुकी है। पिछले साल 2025 में भी चांदी ने शानदार तेजी दिखाई थी और नए साल में भी इसकी रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है।
Gold Price Today: सोना एक दिन में 2,983 महंगा
Silver Price Today को छोड़िए सोना भी इस तेजी की दौड़ में पीछे नहीं रहा। एमसीएक्स पर फरवरी वायदा सोना पिछले शुक्रवार को 1,42,517 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। लेकिन सोमवार को बाजार खुलते ही सोने की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला और यह 1,45,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यानी एक ही कारोबारी सत्र में सोना करीब 2,983 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया।
Chandi KaRate Today: जनवरी में चांदी ₹65,614 बढ़ी
साल की शुरुआत से अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो सोने में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। 31 दिसंबर 2025 को 10 ग्राम सोने की कीमत 1,35,804 रुपये थी। मौजूदा भाव के हिसाब से अब तक सोना 9,696 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है। लगातार बढ़ती कीमतों ने निवेशकों के साथ-साथ आम खरीदारों की चिंता भी बढ़ा दी है।

Facebook


