नवा रायपुर के किसान आंदोलन में शामिल होंगे राकेश टिकैत, कल पहुंचेंगे रायपुर
नवा रायपुर के किसान आंदोलन में शामिल होंगे राकेश टिकैत, आज पहुंचेंगे रायपुर! Rakesh Tikait will Join Kisan Andolan in Naya Raipur
Farmer leader Rakesh Tikait's big statement
रायपुर: Kisan Andolan in Naya Raipur नवा रायपुर में जारी किसानों के आंदोलन में अब किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल होने जा रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत कल रायपुर पहुंचेंगे। टिकैत 2 दिनों तक रायपुर में रहेंगे और किसान आंदोलन में शामिल होंगे।
Kisan Andolan in Naya Raipur बता दें नवा रायपुर में प्रभावित किसान संघ पिछले 113 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहा है। हालांकि कल पुलिस और प्रशासन ने एनआरडीए परिसर में लगाए उनके पंडाल और सामान को हटा दिया था, जिसके बाद ये किसान काया बांध स्थित आमाबाड़ी में जमा हो गए हैं और यही से आंदोलन जारी रखे हुए है।
गौरतलब है कि अपनी मांगों को लेकर नया रायपुर में किसान लंबे समय से आंदोलनरत हैं। हालांकि किसान और सरकार के बीच समझौते के लिए कई बैठकें हो चुकीं है, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है।
Read More: बदमाशों ने एक ही परिवार के 3 लोगों को उतारा मौत के घाट, लाशें देख कांप उठी पुलिस की रूह

Facebook



