Raigarh News: राम मंदिर में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बताया क्यों दिया था घटना को अंजाम
Raigarh News: रायगढ़ जिले के घरघोड़ा के नेगिपारा में राम मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Raigarh News/Image Credit: IBC24
- रायगढ़ जिले में राम मंदिर में तोड़फोड़ मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
- पुलिस की टीम ने मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।
- आरोपी ने नशे की हालत में दिया था वारदात को अंजाम।
Raigarh News: रायगढ़: रायगढ़ जिले के घरघोड़ा के नेगिपारा में राम मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम विक्रम पैंकरा है और वह उसी मोहल्ले का रहने वाला है। आरोपी ने गुरुवार की रात 3:00 बजे के बाद नशे में इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक मोहल्ले में पहले से बजरंगबली का एक मंदिर था मंदिर में राम लक्ष्मण और सीता की नई मूर्तियां बिठानेसे युवक नाराज था और उसने देर रात मंदिर में तोड़फोड़ कर दी।
Raigarh News: घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल घरघोड़ा के नेगिपारा इलाके में एक मंदिर राम लक्ष्मण सीता की मूर्तियां स्थापित थी। गुरुवार की देर रात आरोपी में तीनों मूर्तियां तोड़ दी और नाली में फेंक दी। सुबह जब लोगों ने मूर्तियां नाली में पड़े देखी तो इसकी सूचना थाने में दी। लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मामले में जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी विक्रम पैंकरा को गिरफ्तार कर लिया है।

Facebook



