CG assembly election 2023: रमन सिंह लड़ेंगे विधानसभा चुनाव या केंद्र सरकार में होंगे शामिल?, पूर्व CM ने दिया बड़ा हिंट
Chhattisgarh assembly election 2023; raman singh latest statement: साल 2023 में छ्त्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर बीजेपी...
Former CM Raman Singh
राजनांदगांव । Chhattisgarh assembly election 2023 : raman singh latest statement: साल 2023 में छ्त्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने स्तर पर चुनाव तैयारियां शुरू कर दी हैं। दोनों राजनीतिक दल अभी से इस कार्य में जी जान से जुट गए हैं। इसी क्रम में प्रदेश के पूर्व CM डॉ. रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व सीएम ने छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव लड़ने या केंद्र सरकार में शामिल किए जाने के सवाल पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि चुनाव लड़ना है या केंद्र में जाना है। ये फैसला मैं नहीं पार्टी तय करेगी।
read more : Vistara Airline Festive Sale 2022: इस त्योहारी सीजन में हवाई सफर हुआ सस्ता, महज इतने रुपए में भरे उड़ान
उन्होंने कहा कि पार्टी (बीजेपी) जो आदेश देगी वहीं होगा। बता दें कि छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अभी सालभर बाकी है, लेकिन अभी से डॉ. रमन सिंह के चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। उनके चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने को लेकर जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है।
read more : ‘यह बच्चा मेरे पति का नहीं है, हसबैंड से चल रहा है तलाक’, महिला के गहरे राज सुनकर फैंस हुए हैरान
बता दें कि पूर्व सीएम रमन सिंह 2 दिन के दौरे पर सोमवार को राजनांदगांव पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों से चर्ची में कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ना है, विधानसभा चुनाव लड़ना है या नहीं लड़ना है। ये पार्टी का फैसला है। पार्टी ये भी तय करेगी कि रमन सिंह को कहां जाना है। क्या करना है, जो आदेश होगा वो मैं करूंगा। पार्टी हाईकमान को अच्छे से पता है कि रमन सिंह की क्या उपयोगिता है।
read more : सऊदी अरब के प्रिंस की दबंगई, अमेरिका को दी ऐसी धमकी कि पूरे देश में मच गया ‘हड़कंप’, देखें धमकाने का वीडियो

Facebook



