Vaishali Takkar Suicide: वैशाली ठक्कर के फांसी लगाने का Video हुआ वायरल, कहा- ‘किसी ने नहीं कहा, तुम मेरी जिंदगी हो, शायद मैं किसी की मौत हूं’
Vaishali Takkar hanging viral video: मध्य प्रदेश पुलिस TV एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के सुसाइड केस की जांच कर रही है। पुलिस ये जानने का प्रयास...
Vaishali Takkar Suicide case hanging viral video on instagram post Vaishali Takkar Suicide case hanging viral video on instagram post
Vaishali Takkar hanging viral video: मध्य प्रदेश पुलिस TV एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के सुसाइड केस की जांच कर रही है। पुलिस ये जानने का प्रयास कर रही है कि उन्होंने आखिर फांसी क्यों लगाई? हालांकि काफी हद तक इस मामले में स्पष्ट हो गया है कि इसके लिए कौन जिम्मेदार था? कौन आरोपी था? उन्हें कौन ब्लैकमेल कर रहा था? कई सवाल पुलिस के सामने उठ रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
इसमें वो एक डायलॉग पर एक्ट करती दिख रही हैं। इसी के साथ वैशाली पर्दे का फंदा बनाकर अपने गले में लपेटती भी दिख रही हैं। वैशाली ने वीडियो में बोल रही हैं- मुझे आज तक किसी ने नहीं कहा तुम मेरी जिंदगी हो, शायद मैं किसी की मौत हूं। ऐसा बोलते हुए वैशाली पर्दे में अपनी गर्दन फंसा लेती हैं। हालांकि ये वायरल वीडियो है, लेकिन फैंस इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि वैशाली काफी दिनों से परेशान थीं। उनके अकाउंट पर ऐसे कई वीडियोज हैं जो अंदेशा जताते हैं कि वैशाली के मन में काफी दिनों से ऐसी बातें चल रही थीं। कुछ हफ्तों पहले पोस्ट किए इस वीडियो के बाद वैशाली ने पंखे को लेकर भी एक वीडियो बनाया था। जिसे लोग उनकी मानसिक हालत को सोचने पर मजबूर हो गए। वैशाली के इस पोस्ट पर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। दुख जता रहे हैं कि अब समझ आ रहा है, आप क्या महसूस कर रही थी।
Vaishali Takkar Suicide: वैशाली की सगाई हो गई थी, वो फिर एक बार शादी की तैयारियां कर रही थीं। लेकिन इस बार भी उनके पुराने बॉयफ्रेंड ने उनकी जिंदगी की खुशियों पर नजर लगा दी थी। वैशाली इस बात से परेशान थीं। परिवार और पुलिस का कहना है कि राहुल नवलानी बहुत दिनों से वैशाली को परेशान कर रहा था।
View this post on Instagram

Facebook



