CG News: सुशासन तिहार में मिली शिकायतों पर ताबड़तोड़ एक्शन, पटवारी और सचिव निलंबित, सेल्समैन बर्खास्त, गरियाबंद में 12 सचिवों को नोटिस

सुशासन तिहार में मिली शिकायतों पर ताबड़तोड़ एक्शन, Rapid action on complaints received during Sushasan Tihaar in Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 07:18 PM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 07:25 PM IST

बलौदाबाजार/राजिमः CG News: छत्तीसगढ़ के आम नागरिकों को समस्याओं के त्वरित समाधान एंव सुशासन को मजबूती देने के उद्देश्य से ‘सुशासन तिहार 2025′ का आयोजन किया जा रहा है। इसके तीसरे चरण के तहत नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इस बीच अब बलौदाबाजार जिले में लोगों की शिकायत पर बड़ा एक्शन लिया गया है। कलेक्टर ने बिटकुली उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन को बर्खास्त कर दिया है। वहीं टूंडरा के पटवारी, कुरकुटी व सेमरिया के सचिव निलंबित किया गया है। इन सभी के खिलाफ सुशासन तिहार में शिकायत मिली थी।

Read More : Bilaspur news: जेल में बंद कैदी…जज को धमकी कैसे दी? पत्र मिलने के बाद पुलिस व जेल प्रशासन में मचा हड़कंप 

CG News: इधर राजिम में 12 पंचायत सचिवों और 1 तकनीकी सहायक को नोटिस जारी किया गया है। इनके खिलाफ PM आवास के कार्य में ढिलाई बरतने की शिकायत मिली थी। कलेक्टर बीएस उईके ने समीक्षा बैठक के दौरान ही यह एक्शन लिया है। एक साथ इतने लोगों पर कार्रवाई होने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

Read More : Anti Naxal Operation Chhattisgarh: नक्सलियों को फिर सताया डर, केंद्र सरकार से लगाई शांति की गुहार, पांचवीं बार जारी किया पत्र

सुशासन तिहार 2025 क्या है?

यह एक राज्यस्तरीय पहल है, जिसका उद्देश्य आम जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान और प्रशासन को जवाबदेह बनाना है।

बलौदाबाजार में किसके खिलाफ कार्रवाई की गई है?

बिटकुली के सेल्समैन को बर्खास्त किया गया, जबकि टूंडरा के पटवारी और कुरकुटी व सेमरिया के पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया।

राजिम में किन अधिकारियों को नोटिस जारी हुआ है?

12 पंचायत सचिवों और एक तकनीकी सहायक को PM आवास योजना में ढिलाई के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।

यह कार्रवाई किसने की?

कलेक्टर बीएस उईके ने समीक्षा बैठक के दौरान यह कार्रवाई की।

इस पहल से आम जनता को क्या लाभ मिल रहा है?

जनता की शिकायतें सीधे अधिकारियों तक पहुंच रही हैं और त्वरित समाधान व सख्त कार्रवाई से शासन में पारदर्शिता और विश्वास बढ़ रहा है।