Publish Date - May 14, 2025 / 07:18 PM IST,
Updated On - May 14, 2025 / 07:25 PM IST
बलौदाबाजार/राजिमः CG News: छत्तीसगढ़ के आम नागरिकों को समस्याओं के त्वरित समाधान एंव सुशासन को मजबूती देने के उद्देश्य से ‘सुशासन तिहार 2025′ का आयोजन किया जा रहा है। इसके तीसरे चरण के तहत नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इस बीच अब बलौदाबाजार जिले में लोगों की शिकायत पर बड़ा एक्शन लिया गया है। कलेक्टर ने बिटकुली उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन को बर्खास्त कर दिया है। वहीं टूंडरा के पटवारी, कुरकुटी व सेमरिया के सचिव निलंबित किया गया है। इन सभी के खिलाफ सुशासन तिहार में शिकायत मिली थी।
CG News: इधर राजिम में 12 पंचायत सचिवों और 1 तकनीकी सहायक को नोटिस जारी किया गया है। इनके खिलाफ PM आवास के कार्य में ढिलाई बरतने की शिकायत मिली थी। कलेक्टर बीएस उईके ने समीक्षा बैठक के दौरान ही यह एक्शन लिया है। एक साथ इतने लोगों पर कार्रवाई होने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।