(Stock Market Holiday/ Image Credit: ANI News)
Stock Market Holiday: घरेलू शेयर बाजार गुरुवार, 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर बंद है। इस दिन बीएसई और एनएसई दोनों ही एक्सचेंजों पर किसी भी तरह का ट्रडिंग कार्य नहीं होगा। हर साल की तरह क्रिसमस को पब्लिक हॉलिडे के रूप में मनाया जाता है और यह 2025 का आखिरी सार्वजनिक अवकाश भी है। निवेशकों को छुट्टियों की जानकारी एक्सचेंज पर पहले से उपलब्ध करा दी जाती है।
Stock Market Holiday: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में गुरुवार को सभी प्रमुख सेगमेंट्स में कारोबार बंद रहेगा। इसमें इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, SLB, करेंसी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, NDS-RST, ट्राई पार्टी रेपो और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (EGR) शामिल हैं। यानी निवेशकों के लिए किसी भी तरह की खरीद-बिक्री या सेटलमेंट की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी।
Stock Market Holiday: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में भी क्रिसमस के कारण सभी सेगमेंट्स में छुट्टी रहेगी। इसमें इक्विटीज, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, करेंसी और कमोडिटी डेरिवेटिव्स, म्यूचुअल फंड्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग स्कीम्स और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स शामिल हैं। निवेशकों को अगला कारोबारी सत्र शुक्रवार से मिलेगा।
क्रिसमस के बाद 2025 में शेयर बाजारों में कोई और पब्लिक हॉलिडे नहीं है। बचे हुए दिनों में बाजार केवल शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे। 27 दिसंबर को शनिवार और 28 दिसंबर को रविवार होने के कारण बाजार बंद रहेंगे। इसके बाद नया साल शुरू होने पर पहला पब्लिक हॉलिडे 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के दिन होगा।
वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच बुधवार, 24 दिसंबर को घरेलू शेयर बाजारों में नरमी देखने को मिली। सेंसेक्स 116.14 अंक की गिरावट के साथ 85,408.70 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 35.05 अंक फिसलकर 26,142.10 पर पहुंच गया। मिडकैप और स्मालकैप शेयरों में भी हल्की कमजोरी रही। एफआईआई ने बिकवाली की, जबकि डीआईआई ने बाजार को सहारा दिया।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।