Cg Minister Ravindra Choubey big statement
रायपुरः Ravindra Choubey will launch प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत शुरू हुए ‘मेरी पॉलिसी-मेरे हाथ’ कार्यक्रम का कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 01 सितम्बर 2022 को प्रदेशव्यापी शुभारंभ करेंगे। इस दौरान प्रदेश में खरीफ फसलों के बीमित किसानों को पॉलिसी का वितरण किया जाएगा। सितम्बर माह में शत-प्रतिशत किसानों को पॉलिसी का वितरण करना सुनिश्चित किया गया है।
Ravindra Choubey will launch गौरतलब है कि खरीफ सीजन 2022 में राज्य के लगभग 13 लाख 95 हजार 369 किसानों ने अपनी फसलों का बीमा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कराया है। इसमें कृषक अंश के 161.89 करोड़ रूपए और राज्यांश 535.17 करोड़ रूपए एवं केन्द्रांश के रूप में 535.17 करोड़ रूपए इस तरह से कुल 1232.23 करोड़ रूपए प्रीमियम की राशि है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021-22 में खरीफ व रबी की फसलों के लिए छत्तीसगढ़ से कुल 16 लाख 9 हजार 646 किसानों ने योजना के अंतर्गत बीमा कराया था, जिसमें से 6 लाख 89 हजार 324 किसानों को बीमित राशि के रूप में 1340.48 करोड़ रूपए का बीमा दावा भुगतान किया गया था।
Read more : विश्व का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक होलसेल मार्केट हो जाएगा बंद, इस देश की सरकार ने लिया फैसला
इसी तरह वर्ष 2020-21 में खरीफ व रबी फसलों के लिए 17 लाख 3 हजार 992 किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराया था। जिसमें से 6 लाख 18 हजार 640 किसानों के दावों पर उन्हें 853.81 करोड़ रूपए का दावा भुगतान किया गया था। वहीं 2019-20 में खरीफ व रबी फसल के लिए छत्तीसगढ़ के 18 लाख 52 हजार 853 किसानों ने योजना के तहत बीमा कराया था, जिसमें से 6 लाख 57 हजार 907 किसानों को 1264.34 करोड़ रूपए का बीमा दावा भुगतान किया गया है।