Sarkari Naukari Updates
जगदलपुर: बस्तर संभाग में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 988 खाली पदों में भर्ती के लिए भर्ती सेल के गठन के निर्देश जारी किए गए हैं। कनिष्ठ सेवा चयन आयोग के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया अगले दो महीनों में पूरी हो सकती है।
फिलहाल परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति कर दी गई है। राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार कनिष्ठ चयन बोर्ड ये भर्ती करेगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की समस्याओं का निराकरण के भी निर्देश दिए गए हैं। भर्ती प्रक्रिया व्यापम की तर्ज पर होगी और उसी को अनुसरण करते हुए भर्ती प्रक्रिया चलाई जाएगी।