CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में दो दिनों में होगी भारी बारिश, कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी..देखें

Red color warning for Chhattisgarh : प्रदेश में भारी बारिश का दौरा जारी है। मौसम विभाग द्वारा राजधानी रायपुर, बिलासपुर, समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कांकेर समेत बस्तर संभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में दो दिनों में होगी भारी बारिश, कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी..देखें

Red color warning for Chhattisgarh for extremely heavy rain, thunderstorm, image source: IMD

Modified Date: July 24, 2025 / 07:32 pm IST
Published Date: July 24, 2025 7:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
  • बिजली गिरने को लेकर रेड अलर्ट जारी

रायपुर: CG Weather Update मौसम विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश, वज्रपात और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के द्वारा जारी मैप में छत्तीसगढ़ में 25.07.2025 और 26.07.2025 को अत्यधिक भारी वर्षा, वज्रपात, बिजली गिरने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं एक दिन पहले यानि 24.07.25 से 26.07.25 तक बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में भारी बारिश का दौरा जारी है। मौसम विभाग द्वारा राजधानी रायपुर, बिलासपुर, समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कांकेर समेत बस्तर संभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

CG Weather Update इसे आप नीचे दिए गए क्रमश: तीन दिनों के मैप से आसानी से समझ सकते हैं।

 ⁠

छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक और वज्रपात के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बनने वाले सिस्टम के प्रभाव से यह संभावना जताई गई है। आज राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न जगहों पर बारिश के आसार हैं। वहीं कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। साथ ही बूंदाबांदी हो रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसकी वजह से छत्तीसगढ़ में 25 और 26 जुलाई को मध्य और उत्तरी भागों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। दूसरी ओर अगले चार दिनों तक दक्षिण भागों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही कुछ जगहों पर गरज-चमक और वज्रपात के साथ बारिश के आसार हैं।

मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि मानसून द्रोणिका औसत समुद्र तल पर पंजाब से वाराणसी, जमशेदपुर, दीघा होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी जा रही है। वहीं एक उपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य और समीपवर्ती उत्तर-पश्चिम में समुद्र टल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर स्थित है। इसके साथ ही अगले 24 घंटे में उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके चलते प्रदेश में व्यापक बारिश के हालात बन रहे हैं।

read more; Government Employees Leave: सरकारी कर्मचारी एक साथ ले सकते हैं 30 दिन का अवकाश, केंद्रीय मंत्री ने सदन में दिया जवाब 

read more:  Ratlam News: ‘हिन्दू राष्ट्र’ लिखा बैनर जलाने वाले आरोपियों को झटका, खारिज हुई जमानत याचिका, सुनवाई के दौरान

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com