Raipur News | Photo Credit: IBC24
रायपुर: Raipur News एक बेटी की आवाज़ ने प्रशासन और समाज दोनों को झकझोर कर रख दिया है। शारदा त्यागी ने एक प्रेसवार्ता में अपनी बेटी रेखा त्यागी के साथ हुए अत्याचारों की दिल दहला देने वाली कहानी मीडिया के सामने रखी। उनका कहना है कि रेखा की शादी वर्ष 1999 में सुंदर नगर निवासी अमरनाथ त्यागी के बेटे सूर्यकांत त्यागी से हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही रेखा को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
Raipur News शारदा त्यागी ने आरोप लगाया कि अमरनाथ और सूर्यकांत ने छलपूर्वक जोरा में स्थित 6.5 एकड़ जमीन, जो रेखा की वसीयतशुदा संपत्ति थी, जिसको कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर हड़प लिया। शारदा का ने बताया कि रेखा से जबरन तीन बार गर्भपात कराया गया, क्योंकि परिवार को बेटा चाहिए था। चौथी बार जब लिंग परीक्षण में पता चला कि बेटा है, तो शुभ मुहूर्त का इंतज़ार करते-करते डिलीवरी में देरी हुई और नवजात की मौत हो गई। इस दौरान रेखा ने अपने चाचा ससुर हरिसिंह त्यागी को अपनी आपबीती बताते हुए उनसे मदद मांगी जिस पर चाचा ससुर हरिसिंह द्वारा रेखा को सुरक्षित मेरठ उसके मायके लाया गया।
इसके बाद रेखा के ससुर अमरनाथ त्यागी द्वारा वर्ष 2006 में रेखा व चाचा ससुर हरिसिंह त्यागी को बहला फुसलाकर वापस रायपुर लाया गया जहां कुछ माह बाद ही हरिसिंह त्यागी को अस्पताल लेजाकर उन्हें मृत्य घोषित कर दिया गया जो कि जांच का विषय है ।
आपको बता दें कि रेखा द्वारा पुनः एक बेटी को जन्म दिया गया था जिसके बाद उसे लगातार मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हुए अश्लील गाली–गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जाती थी। घर में रेखा त्यागी और उसकी बेटी को कमरे में बंद कर रखा जाता रहा और मारपीट कर मन में डर एवं दहशत का माहौल निर्मित कर नाती को मेरठ भेज दिया क्योंकि वो उन्हें भोज लगती थी।
इसके बाद रेखा के अधिकार एवं स्वामित्व की भूमि को कुटरचित दस्तावेजों के माध्यम से अपने नाम पर दर्ज करवा बड़ी अवैध प्लाटिंग कर लोगो को विक्रय किया जाता रहा,वही शासन को भी धोखे में रखकर करोड़ों की क्षति पहुंचाई गई,जिसका विरोध करने पर रेखा को घर से बाहर निकाल दिया जिसके पश्चात रेखा अपने मायके मेरठ वापस पहुंच अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी परिवारजनों को दी।
शारदा ने प्रेस को जानकारी दी कि पूर्व में भी अमरनाथ एवं उसके पुत्र के खिलाफ तेलीबांधा थाना में तत्कालीन थाना प्रभारी को शिकायत की गई थी परंतु आज दिनांक तक उस शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। अमरनाथ ने दावा किया था कि उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक है एवं पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। फिलहाल पूरे मामले की शिकायत सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ वर्तमान तेलीबांधा थाना प्रभारी एवं एसएसपी रायपुर सहित राजस्व अनुभिवागीय अधिकारी को कर दी गई है जहां मामले की जांच जारी है।