मनेंद्रगढ़। CG Vidhan Sabha Chunav 2023 छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों के बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है। सभी पार्टियों के उम्मीदवारों के ऐलान के बाद अब नेताओं का बयानबाजी जोरो पर है। इसी बीच मनेंद्रगढ़ बीजेपी प्रत्शायी रेणुका सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।
CG Vidhan Sabha Chunav 2023 दरअसल, कार्यकर्ताओं ने रेणुका सिंह को सीएम दीदी कहा। इस पर रेणुका सिंह ने कहा कि ये कार्यकर्ताओं का प्यार है। जैसे मैंने डॉ रमन सिंह को राम कह दिया। ऐसे ही कार्यकर्ताओं ने मुझे सीएम दीदी कहते हैं। मुझे तो प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी कहते सकते हैं।